बक्सर : बिहार के बक्सर जिले के नगर थाना क्षेत्र स्थित खलासी मोहल्ला में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस की मानें तो मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हो सकता है. मिली जानकारी के अनुसार किसी लड़की ने फोन पर इस बात की सूचना दी थी कि युवक आत्महत्या कर रहा है.
पटना का रहने वाला था युवकः मृत युवक की पहचान राजधानी पटना के बहादुरपुर इलाके के रहने वाला 29 बर्षीय राजकुमार शर्मा के रूप में की गयी. बक्सर में एक मोबाइल कंपनी का फ्रेंचाइजी लिया था. बताया जा रहा है कि चार दिन पहले कम्पनी के द्वारा कोड ब्लॉक कर दिया गया था. जिसके बाद से वह कथित रूप से मानसिक अवसाद में चल रहा था. शुक्रवार की दोपहर आराम कहने की बात कहकर सर्विस सेंटर से कमरे पर चला गया.
पुलिस कर रही जांचः उसका दरवाजा नहीं खुला तो मकान मालिक ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस दरवाजा तोड़कर अंदर पहुंची तो देखा कि पंखे की कड़ी से युवक का शव लटक रहा है. पुलिस ने शव को उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने युवक के परिजनों को आत्महत्या करने की सूचना दी. जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया.