जोधपुर. सेंट्रल जेल में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने गुरुवार को कई घंटे की तलाशी के बाद जमीन में गाड़ कर छुपाए गए चार मोबाइल, दो इयरफोन और 6 डेटा केबल बरामद किए हैं. इसको लेकर देर रात को रातानाड़ा थाने में जेल प्रशासन ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
रातानाड़ा थाना अधिकारी प्रदीप डांगा के अनुसार पुलिस कमिश्नर के निर्देश पर पुलिस और प्रशासन की ओर से एसडीएम महावीर सिंह जोधा की संयुक्त टीम ने दोपहर में जेल की तलाशी शुरू की थी. इसमें जेल के उपाधीक्षक सौरभ स्वामी सहित जेल कार्मिकों को भी शामिल किया गया. जेल के सभी वार्ड और बैरक की शाम तक तलाशी हुई. तलाशी के दौरान जेल के पंप हाउस के पास जमीन खुदी हुई नजर आई. वहां छानबीन करने पर चार कीपैड मोबाइल सहित अन्य चीजें मिलीं. इसके अलावा वार्डों की तलाशी में तीन दर्जन जर्दे के पाउच भी बरामद किए गए.
पढ़ें. जिला कारागृह में कैदी की मौत, परिजनों ने जेल प्रशासन पर लगाए मारपीट के आरोप
गत माह भी दो बार तलाशी, तीन निलंबित :जोधपुर के केंद्रीय कारागार में गतमाह 31 जनवरी और 1 फरवरी को लगातार 2 दिन तक तलाशी अभियान चलाया गया था. 31 जनवरी की तलाशी में जेल से दो मोबाइल, डेटा केबल और एक सिम बरामद की गई थी. इसके बाद उपकरपाल अचलाराम मुख्य प्रहरी समय सिंह और प्रहरी विनोद को निलंबित किया गया था. अगले दिन 1 फरवरी की रात को फिर अभियान चलाया गया था. तब महा मुख्य प्रहरी कार्यालय की अलमारियों से चार मोबाइल और एक चार्जर मिला था.
मिली भगत का असर, टूट नहीं रहा जोड़ :जोधपुर जेल में मोबाइल मिलना नई बात नहीं है. 2021 में हुई तलाशी के दौरान एक साथ बड़ी मात्रा में मोबाइल मिले थे. तब यह भी सामने आया था कि जो खाद्य सामग्री जेल में जाती है, उसमें छुपा कर मोबाइल अंदर भेजे जाते हैं. इसमें जेल के कर्मचारियों को मिली भगत भी सामने आई थी.