कोडरमाःनिजी मोबाइल कंपनियों के बढ़ते टैरिफ के कारण अब लोगों का झुकाव बीएसएनएल की ओर दिखने लगा है. कोडरमा के झुमरी तिलैया में बड़ी संख्या में मोबाइल उपभोक्ता बीएसएनएल कार्यालय की तरफ रुख कर रहे हैं और न सिर्फ अपने पुराने मोबाइल नंबर को बीएसएनल में पोर्ट करा रहे हैं, बल्कि नए सिम कार्ड पर मिलने वाले ऑफर का लाभ भी उठा रहे हैं.
निजी कंपनियों के रिचार्ज प्लान में वृद्धि के बाद उपभोक्ताओं का बीएसएनएल की ओर बढ़ा झुकाव
आपको बता दें कि निजी मोबाइल कंपनियों के रिचार्ज के दर में अप्रत्याशित वृद्धि की गई है. इसके बाद से बीएसएनएल कार्यालय में उपभोक्ताओं की भीड़ देखी जा रही है. बीएसएनल के सिम कार्ड के साथ लोगों को आकर्षक ऑफर भी दिए जा रहे हैं. इस दौरान बीएसएनएल कार्यालय में मौजूद उपभोक्ताओं ने बताया कि निजी मोबाइल कंपनियों का सिम कार्ड मेंटेन करने में परेशानी हो रही है, क्योंकि निजी कंपनियों के टैरिफ प्लान काफी महंगे हो गए हैं. ऐसे में गरीब उपभोक्ताओं को रिचार्ज कराने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. इसलिए नंबर को बीएसएनएल में पोर्ट करा रहे हैं.
बीएसएनएल का रिचार्ज प्लान और ऑफर लुभा रहे उपभोक्ताओं को