डीडवाना. जिला मुख्यालय पर रविवार को महिला पुलिस थाना का उद्घाटन किया गया, जिसमें बतौर मुख्य अतिथि राज्यमंत्री विजय सिंह चौधरी शामिल हुए. हालांकि, इस कार्यक्रम से डीडवाना विधायक यूनुस खान नदारद रहे, जो अब चर्चा का विषय बना हुआ है. इसको लेकर विधायक यूनुस खान ने बताया कि उन्हें इस कार्यक्रम का निमंत्रण नहीं मिला था, जबकि वे डीडवाना विधायक हैं.
वहीं, मीडियाकर्मियों से रूबरू हुए विधायक यूनुस खान ने पुलिस विभाग पर सरकारी भवनों पर कब्जा करने का आरोप लगाया. साथ ही सामुदायिक भवन में महिला पुलिस थाना खोलने का विरोध किया. युनूस खान ने कहा कि जब डीडवाना में सरकारी भूमि और कई सरकारी भवन मौजूद हैं तो फिर सार्वजनिक समुदायिक भवन में महिला थाना क्यों खोला गया? उन्होंने कहा कि एक ओर राज्य सरकार का कहना है कि उनके पास फंड की कोई कमी नहीं है तो फिर महिला थाना के लिए नया भवन क्यों नहीं बनाया गया?