कुचामनसिटी:डीडवाना जिला मुख्यालय पर स्थित राजकीय खेल स्टेडियम में गुरुवार को 78वां स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाया गया. कार्यक्रम में विधायक यूनुस खान विशिष्ट अतिथि के तौर पर शिरकत करने पहुंचे थे, लेकिन मंच पर उनको तवज्जो नहीं मिलने से नाराज होकर मंच से नीचे दर्शक दीर्घा में कुर्सी पर बैठ गए.
दरअसल, आपको बता दें कि जिला स्तरीय कार्यक्रम में विधायक के लिए मंच पर स्थान आरक्षित था. इसी दौरान जब यूनुस खान मंच पर पहुंचे, तो उन्हें कोई तवज्जो नहीं दी गई. हालांकि वे अपनी आरक्षित सीट पर जाकर बैठ गए, तभी वहां भाजपा नेता और यूनुस खान के सामने भाजपा की टिकट पर चुनाव लड़ने वाले जितेंद्र सिंह जोधा भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे, तो प्रशासन में जोधा के साथ ही अन्य भाजपा नेताओं को भी मंच पर बैठा लिया. इस पर यूनुस खान नाराज हो गए और मंच से उतरकर दर्शक दीर्घा में लगी कुर्सियों में जनता के बीच जाकर बैठ गए.
लगाया राजनीतिक रंग देने का आरोप:उन्होंने प्रशासन पर आरोप लगाया कि जब वे मंच पर पहुंचे, तो प्रशासन ने उन्हें कोई तवज्जो नहीं दी, लेकिन भाजपा नेताओं को सीट आरक्षित नहीं होने के बावजूद मंच पर तवज्जो दी गई, जो न्यायोचित नहीं है. यह जनता के चुने हुए जनप्रतिनिधि का अपमान है. उन्होंने प्रशासन पर स्वतंत्रता दिवस जैसे कार्यक्रम को राजनीतिक रंग देने का आरोप लगाया. हालांकि इस घटना से प्रशासन भी सकते में आ गया और तुरंत डीडवाना तहसीलदार रामस्वरूप मीणा, यूनुस खान के पास पहुंचे और मंच पर चलने का आग्रह किया, मगर वे नहीं माने.