झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

घटिया पुलिया निर्माण देख भड़क गए तोरपा विधायक, चलवा दिया बुलडोजर - POOR CONSTRUCTION ANGRY MLA

तोरपा विधायक सुदीप गुड़िया पुलिया निर्माण स्थल का जायजा लिया. कार्य में अनियामितता को लेकर उन्होंने नाराजगी जताई.

POOR CONSTRUCTION ANGRY MLA
पुलिया निर्माण कार्य का निरीक्षण करते विधायक सुदीप गुड़िया (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 7, 2025, 1:15 PM IST

सिमडेगा: तोरपा विधायक सुदीप गुड़िया अचानक अपने विधानसभा क्षेत्र में सड़क निर्माण कार्य क्षेत्र पहुंचे. विधायक बानो के कोनसोदे से पंडरीपानी तक बन रही सड़क के पुलिया निर्माण की घटिया क्वालिटी देख भड़क गये. उन्होंने तुरंत एक्शन लेते हुए बुलडोजर मंगवा कर घटिया निर्माण पुल पर चलवाकर तोड़वा दिया.

सिमडेगा जिला के बानो प्रखंड के कोनसोदे से पंडरीपानी तक बन रहे प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत सड़क के बीच में पुलिया का निर्माण कार्य चल रहe है. कार्य में भारी अनियमितता की शिकायत पर तोरपा विधायक सुदीप गुड़िया ने कार्यस्थल का निरीक्षण कर काफी नाराजगी जताई. कार्यस्थल से ही उन्होंने सिमडेगा उपायुक्त अजय कुमार सिंह को फोन के माध्यम से कोनसोदे से लेकर पंडरीपानी पीएमजेएसवाई सड़क निर्माण कार्य के बीच में बन रहे पुलिया पर भारी अनियमितता की जानकारी दी. इसके साथ ही अविलंब कार्यपालक अभियंता को कार्यस्थल पर भेजकर जांच करने के साथ ही कार्रवाई करने की मांग की.

निर्माणाधीन स्थल का निरीक्षण करते तोरपा विधायक (ईटीवी भारत)

वहीं सिमडेगा उपायुक्त ने विधायक को शिकायत का लिखित आवेदन देने और मामले को तुरंत संज्ञान में लेकर जल्दी जांच करने की बात कही. निर्माण कार्य से असंतुष्ट विधायक ने मौके पर मौजूद जेई को फटकार लगाई. साथ ही निर्माण कार्य का लगातार निरीक्षण कर गुणवत्तापूर्ण कार्य करने का निर्देश दिया. इसके साथ ही तोरपा विधायक सुदीप गुड़िया पूरे एक्शन में दिखे. इसी दौरान पथ प्रमंडल के जेई नंद किशोर चौरसिया भी वहां पहुंचे. विधायक के तेवर को देख उन्होंने तुरंत बुलडोजर मंगवाकर घटिया निर्माण पुल को तोड़वा दिया. विधायक ने कहा कि घटिया निर्माण कभी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details