उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बड़कोट में फर्जी मतदान को लेकर बवाल, आपस में भिड़े विधायक संजय डोभाल और भाजपा कैंडिडेट - UTTARAKHAND NIKAY CHUNAV 2025

बड़कोट में फर्जी मतदान करने का मामला सामने आया है. इसी बीच विधायक संजय डोभाल और भाजपा प्रत्याशी के बीच कहासुनी हो गई.

UTTARAKHAND NIKAY CHUNAV 2025
बड़कोट में फर्जी मतदान को लेकर बवाल (PHOTO- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 23, 2025, 8:14 PM IST

उत्तरकाशी: आज नगर निकाय चुनाव को लेकर पूरे प्रदेश में मतदान हुआ है. कई क्षेत्रों से मतदान के दौरान हंगामा और बवाल की घटनाएं सामने आई हैं. इसी क्रम में बड़कोट में फर्जी मतदान को लेकर विधायक संजय डोभाल और भाजपा प्रत्याशी के बीच जमकर बवाल हुआ.

फर्जी मतदान को लेकर बवाल:नगर निकाय चुनाव के मतदान के दौरान बड़कोट स्थित एक मतदान केंद्र पर फर्जी मतदान का आरोप लगाते हुए भाजपा प्रत्याशी और अन्य प्रत्याशियों ने आपत्ति दर्ज करवाई थी. इसी बीच यमुनोत्री विधायक संजय डोभाल और भाजपा प्रत्याशी के बीच कहासुनी देखने को मिली. मौके पर पहुंचे आयोग के उच्च अधिकारियों ने मामले को शांत करवाया.

बड़कोट में फर्जी मतदान को लेकर बवाल (video-ETV Bharat)

भाजपा ने विधायक संजय डोभाल पर लगाया आरोप:उसके बाद यमुनोत्री हाईवे पर उस समय बवाल हो गया, जब वहां पर बसों और अन्य वाहनों को रोका गया. सूचना मिलने पर भाजपा जिलाध्यक्ष सतेंद्र राणा और प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान ने मौके पर पहुंचकर फर्जी मतदाताओं को नगर के अंदर ले जाने का यमुनोत्री विधायक संजय डोभाल पर आरोप लगाया. उसके बाद विधायक संजय डोभाल भी मौके पर पहुंचे. इसी बीच विधायक संजय डोभाल, पुलिस और भाजपाईयों की कहासुनी हो गई.

संजय डोभाल ने आरोपों को बताया बेबुनियाद:विधायक संजय डोभाल ने कहा कि यह पहली बार देखा गया है कि इस प्रकार से नाकाबंदी कर किसी को भी रोका जा रहा है. उन्होंने भाजपा द्वारा लगाए गए आरोपों को बेबुनियाद करार दिया है. इसके अलावा विधायक संजय डोभाल ने कहा कि पहले जिला प्रशासन और अधिकारी ही बताएं कि उनका आधार कार्ड कहां का है और वह मतदान कहां करते हैं.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details