झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गुमला में मंईयां सम्मान यात्रा में बोलीं विधायक कल्पना सोरेन, आधी आबादी को हेमंत सरकार ने बनाया सशक्त - Maiyan Samman Yatra - MAIYAN SAMMAN YATRA

Kalpana Soren in Gumla. गुमला में मंईयां सम्मान यात्रा के तहत जनसभा आयोजित की गई. जिसमें गांडेय विधायक कल्पना सोरेन और दो मंत्री शामिल हुईं.

Maiyan Samman Yatra
गुमला में मंईयां सम्मान यात्रा में शामिल विधायक कल्पना सोरेन, मंत्री बेबी देवी और मंत्री दीपिका पांडेय सिंह. (फोटो-ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 6, 2024, 11:00 PM IST

गुमलाःमुख्यमंत्री मंईयां सम्मान यात्रा रविवार को गुमला पहुंची. जिसमें गांडेय विधायक कल्पना सोरेन, मंत्री बेबी देवी और मंत्री दीपिका पांडेय सिंह शामिल हुईं. इस दौरान गुमला के पुग्गू में जनसभा आयोजित की गई. जिसमें कल्पना सोरेन ने हेमंत सरकार की उपलब्धियां गिनाई और मंईया सम्मान योजना पर अपनी बात रखी.

देशभर में हो रही मंईयां योजना की चर्चा

आमसभा में गांडेय विधायक कल्पना सोरेन ने कहा कि आज देशभर में मंईयां सम्मान योजना की चर्चा हो रही है. इसी के तहत यात्रा की शुरू की गई है. पूरे झारखंड में यह यात्रा निकाली जा रही है.

गुमला में जनसभा को संबोधित करतीं विधायक कल्पना सोरेन. (वीडियो-ईटीवी भारत)

आधी आबादी को सरकार ने सशक्त बनाया

उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार ने महिलाओं को मंईयां सम्मान योजना का उपहार देकर आधी आबादी को सशक्त बनाने का काम किया है. इससे प्रदेश की महिलाओं को काफी फायदा हो रहा है. उन्होंने कहा कि योजना से महिलाएं हर तरह से मजबूत बनेंगी.

जनसभा में मौजूद लोग. (फोटो-ईटीवी भारत)

गुमला के पालकोट में रोड शो

बताते चलें कि रविवार की शाम 5 बजे मंईयां सम्मान यात्रा गुमला पहुंची. इससे पूर्व पालकोट में कार्यकर्ताओं ने रोड शो किया. इस दौरान विधायक कल्पना सोरेन, मंत्री बेबी देवी, मंत्री दीपिका पांडेय सिंह, विधायक भूषण तिर्की और झिग्गा सुसारण होरो शामिल हुए और जनता का अभिवादन किया. वहीं सदर प्रखंड मुख्यालय अंतर्गत पुग्गू पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने नेताओं का स्वागत किया.

संबोधित करतीं विधायक कल्पना सोरेन. (फोटो-ईटीवी भारत)

केओ कॉलेज में रात्रि चौपाल का आयोजन

वहीं इसके बाद केओ कॉलेज में रात्रि चौपाल का भी आयोजन किया गया है. इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे. दूसरे दिन सात अक्तूबर को सिसई में पूर्वाह्न 11:15 में आमसभा, घाघरा में अपराह्न दो बजे आमसभा और विशुनपुर में अपराह्न चार बजे आमसभा आयोजित की जाएगी. इसके बाद मंईयां सम्मान यात्रा नेतरहाट के लिए प्रस्थान करेगी.

ये भी पढ़ें-

भाजपा पर जमकर बरसीं कल्पना सोरेन, कहा- बस कॉपी पेस्ट की राजनीति करती है बीजेपी - Maiyan Samman Yatra

मंईयां सम्मान यात्रा में कल्पना की दहाड़, हेमंत को जेल भेजने वालों को सबक सिखाने का आ गया है समय - KALPANA SOREN

कल्पना सोरेन ने कस्तूरबा छात्राओं को बताया मंईयां का मतलब, बोली- अब से बेटियां मानी जाएंगी लक्ष्मी का स्वरूप - Kalpana Soren Visit Palamu

ABOUT THE AUTHOR

...view details