झामुमो प्रत्याशी जोबा मांझी की प्रतिक्रिया चाईबासा: झामुमो ने पश्चिमी सिंहभूम के मनोहरपुर विधानसभा की विधायक जोबा मांझी को सिंहभूम लोकसभा सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है. जोबा माझी मनोहरपुर विधानसभा क्षेत्र से पांच बार विधायक रह चुकी हैं. साथ ही संयुक्त बिहार सरकार के दौरान मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के कार्यकाल में भी मंत्री रह चुकी हैं.
झारखंड गठन के बाद वह बाबूलाल मरांडी, अर्जुन मुंडा, मधु कोड़ा, शिबू सोरेन और हेमंत सोरेन के कार्यकाल में भी मंत्री रह चुकी हैं. झामुमो ने उन पर भरोसा जताते हुए उन्हें लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी गीता कोड़ा के खिलाफ अपना उम्मीदवार बनाया है. झामुमो द्वारा प्रत्याशी घोषित किये जाने के बाद जोबा मांझी ने कहा कि पार्टी ने उन पर भरोसा जताया है. वे उस पर खरा उतरने की कोशिश करेंगी. जल, जंगल और जमीन की लड़ाई को प्राथमिकता के आधार पर उठाया जाएगा. वह लोकसभा चुनाव में क्षेत्र की समस्याओं को लेकर जनता के बीच जाएंगी.
गीता कोड़ा को लेकर कही ये बात
उन्होंने अपनी प्रतिद्वंदी प्रत्याशी गीता कोड़ा का नाम लिये बिना कहा कि पिछले लोकसभा चुनाव में गठबंधन ने कांग्रेस पार्टी का उम्मीदवार खड़ा किया था. जिसे सिंहभूम की जनता और गठबंधन के सहयोग और समर्थन से जीता गया. लेकिन ऐन मौके पर गीता कोड़ा ने बीजेपी में शामिल होकर सबका भरोसा तोड़ा है. हम सभी के सहयोग से उन्हें दिल्ली भेजा गया ता. वह जीत उनकी अपनी जीत या ताकत नहीं थी. इस सवाल पर कि वह अपनी जीत को लेकर कितने आश्वस्त हैं, उन्होंने कहा कि सिंहभूम की जनता तैयार है. समय आने पर पता चल जायेगा.
यह भी पढ़ें:झामुमो ने राजमहल लोकसभा सीट से विजय हांसदा को घोषित किया प्रत्याशी, ईटीवी भारत से बात कहते हुए उन्होंने कहा- तीसरी भी जीत पक्की - Lok Sabha Election 2024
यह भी पढ़ें:झारखंड में एसटी के लिए रिजर्व 4 सीटों पर महिला वोटर का दबदबा, इस बार का अलग होगा चुनावी समीकरण - Number of women voters in Jharkhand
यह भी पढ़ें:सिंहभूम सीट से प्रत्याशी बनाए जाने पर गीता कोड़ा ने जताया आभार, कहा - पीएम मोदी ने आदिवासियों को दिया सम्मान