बाड़मेर:छात्रावास अधीक्षक ग्रेड सेकंड सीधी भर्ती 2024 में ओबीसी को समुचित आरक्षण को लेकर बायतु से कांग्रेस विधायक हरीश चौधरी ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को पत्र लिखा है. उन्होंने पत्र में लिखा कि 'छात्रावास अधीक्षक ग्रेड सेकंड सीधी भर्ती 2024 में ओबीसी आरक्षण नहीं दिया गया, जबकि भर्तियों में ओबीसी को 21 फीसदी आरक्षण का प्रावधान है.चौधरी ने सीएम से इस मामले में संज्ञान लेकर ओबीसी वर्ग के युवाओं 21 प्रतिशत के आधार पर सीटों का बंटवारा करने की मांग रखी.
बायतु से कांग्रेस विधायक हरीश चौधरी ने बताया कि प्रदेश के ओबीसी वर्ग को राज्य सरकार की भर्तियों में 21 प्रतिशत आरक्षण प्रदान है. इसके बावजूद कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से आयोजित की जा रही छात्रावास अधीक्षक ग्रेड-II सीधी भर्ती 2024 में ओबीसी वर्ग को 314 पदों में से 20 पद प्रदान किए गए है, जो कि कुल पदों का 6 प्रतिशत है. जबकि ओबीसी वर्ग को 65 पद 21 प्रतिशत आरक्षण के अनुसार दिए जाने चाहिए थे.