राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Rajasthan: कांग्रेस विधायक हरीश चौधरी ने CM भजनलाल शर्मा को लिखा पत्र , की यह मांग - HOSTEL SUPERINTENDENT RECRUITMENT

छात्रावास अधीक्षक भर्ती में ओबीसी को उचित आरक्षण की मांग को लेकर कांग्रेस विधायक हरीश चौधरी ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को पत्र लिखा है.

Hostel Superintendent Recruitment
कांग्रेस विधायक हरीश चौधरी ने CM भजनलाल शर्मा को लिखा पत्र (Photo ETV Bharat Barmer)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 18, 2024, 9:38 AM IST

बाड़मेर:छात्रावास अधीक्षक ग्रेड सेकंड सीधी भर्ती 2024 में ओबीसी को समुचित आरक्षण को लेकर बायतु से कांग्रेस विधायक हरीश चौधरी ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को पत्र लिखा है. उन्होंने पत्र में लिखा कि 'छात्रावास अधीक्षक ग्रेड सेकंड सीधी भर्ती 2024 में ओबीसी आरक्षण नहीं दिया गया, जबकि भर्तियों में ओबीसी को 21 फीसदी आरक्षण का प्रावधान है.चौधरी ने सीएम से इस मामले में संज्ञान लेकर ओबीसी वर्ग के युवाओं 21 प्रतिशत के आधार पर सीटों का बंटवारा करने की मांग रखी.

बायतु से कांग्रेस विधायक हरीश चौधरी ने बताया कि प्रदेश के ओबीसी वर्ग को राज्य सरकार की भर्तियों में 21 प्रतिशत आरक्षण प्रदान है. इसके बावजूद कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से आयोजित की जा रही छात्रावास अधीक्षक ग्रेड-II सीधी भर्ती 2024 में ओबीसी वर्ग को 314 पदों में से 20 पद प्रदान किए गए है, जो कि कुल पदों का 6 प्रतिशत है. जबकि ओबीसी वर्ग को 65 पद 21 प्रतिशत आरक्षण के अनुसार दिए जाने चाहिए थे.

पढ़ें: छात्रावास अधीक्षक ग्रेड-2 सीधी भर्ती के सफल अभ्यर्थियों की मेरिट लिस्ट जारी

उन्होंने आगे लिखा कि इससे स्पष्ट होता है कि ओबीसी वर्ग के आरक्षण के साथ छेड़छाड़ की गई है. उन्होंने मुख्यमंत्री से इस प्रकरण में संज्ञान लेकर उचित कार्रवाई की मांग की है.

ओबीसी के साथ अन्याय:विधायक चौधरी ने कहा कि संवैधानिक प्रावधानों के तहत ओबीसी वर्ग को राज्य सरकार की भर्तियों में 21 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान है, उसके बावजूद छात्रावास अधीक्षक परीक्षा में ओबीसी वर्ग के साथ सीटों के बंटवारे में आरक्षण का ध्यान नहीं किया गया. यह अन्यायकारी है. इसे दुरुस्त करवाया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details