मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

राहुल गांधी के बयान पर इस सरदार ने दिया जवाब, बोले-चन्नी लगाएं छन्नी, राहुल करें अपना दिमाग साफ - Hardeep Dung Target Rahul - HARDEEP DUNG TARGET RAHUL

कांग्रेस नेता राहुल गांधी का अमेरिका में दिए बयान और कुछ तस्वीर खूब चर्चा में हैं. वहीं सिखों को लेकर पगड़ी पर दिए बयान पर मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में सिखों ने विरोध जताया है. इसी क्रम में विधायक हरदीप सिंह डंग ने राहुल गांधी पर निशाना साधा है.

HARDEEP DUNG TARGET RAHUL
राहुल गांधी के बयान पर इस सरदार ने दिया जवाब (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 13, 2024, 9:59 PM IST

भोपाल: राहुल गांधी द्वारा अमेरिका में सिक्खों को लेकर दिए गए बयान को लेकर देश में राजनीति चरम पर है. भाजपा-कांग्रेस दोनों ही इस मुद्दे पर जमकर बवाल काट रही है. अब इस मामले में मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले की सुवासरा विधानसभा सीट से विधायक व पूर्व मंत्री हरदीप सिंह डंग भी कूद गए हैं. उन्होंने राहुल गांधी के बयान की घोर निंदा करते हुए अपना दिमाग साफ कराने की सलाह दी है. इसके साथ ही उन्होंने पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणदास सिंह चन्नी द्वारा राहुल गांधी का समर्थन करने पर उन्हें भी छननी लगाने की सलाह दी है.

बीजेपी विधायक हरदीप डंग का बयान (ETV Bharat)

देश में सिखों को कोई डर नहीं, कांग्रेस फैला रही झूठ

हरदीप सिंह डंग ने कहा कि 'राहुल गांधी जब भी विदेश जाते हैं, कुछ न कुछ विवाद खड़ा कर देते हैं. उनका कहना है कि देश में पगड़ी और कड़ा पहनने वालों को डर लगता है, लेकिन यह सिर्फ झूठ फेला रहे हैं. भारत में सिक्खों को कोई डर नहीं है. राहुल गांधी को ऐसा बयान देने से पहले सोचना चाहिए. उन्हें साल 1984 याद करना चाहिए. जब हाथ में कड़े और पगड़ी पहने कोई दिखता तो उसकी हत्या कर दी जाती थी.'

देश में सिखों को मिला सम्मान

डंग ने कहाकि 'आज सिखों को जो भी सम्मान मिल रहा है, वो देश के प्रधानमंत्री और आरएसएस की वजह से संभव हो पाया है. उन्होंने ही शहीदी दिवस मनाना शुरू किया. राहुल गांधी बताएं कि सिखों के सम्मान में कांग्रेस ने क्या किया. इसलिए अब उन्हें झूठ बोलना बंद करना चाहिए. भारत ऐसा देश है, जहां सरदार को सरदार जी कह कर पुकारा जाता है. यहां इतना सम्मान मिलता है. कड़ा और पगड़ी तो गर्व की बात है.'

यहां पढ़ें...

राहुल गांधी की तस्वीर पर बरपा हंगामा, दिग्विजय सिंह के भाई बोले-बस करो नेताजी

मुफ्त की योजनाओं पर कैलाश विजयवर्गीय के बयान पर सफाई देने लगे BJP MLA

बांग्लादेश और बंगाल में हिंदुओं की दशा पर करें बात

हरदीप सिंह डंग ने कहाकि 'राहुल गांधी को सिखों की इतनी चिंता क्यों हो रही है. वो कभी बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार और बंगाल में हिंदुओं की दशा पर बात क्यों नहीं करते. उन्होंने राहुल गांधी को कहा है कि आप देश को बांटने का काम न करें. सबको पता है कि जगदीश टाइटलर और कमलनाथ ने क्या किया, लेकिन इनके खिलाफ राहुल गांधी ने क्या एक्शन लिया. वहीं चन्नी को लेकर डंग ने कहा कि वो तो खुद सीएम रहे हैं. वो अपने दिमाग में छन्नी लगाकर बताएं कि क्या उनको भारत में डर लग रहा है.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details