हल्द्वानी:मॉनसून सीजन में रकसिया नाला के उफान में रहने के कारण उसके आसपास खेतों और लोगों के मकानों को काफी नुकसान होता है. ऐसे में एडीबी द्वारा 560 करोड़ की लागत से बन रहे रकसिया नाले के आउट फॉल का निर्माण कार्य तेजी से किया जा रहा है. कार्य प्रगति रिपोर्ट जानने के लिए मंगलवार को कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत और एसडीएम हल्द्वानी परितोष वर्मा ने अधिकारियों के साथ मौके का निरीक्षण किया.
निरीक्षण कर विधायक बंशीधर भगत ने चल रहे काम पर संतोष जताते हुए कहा कि मॉनसून से पहले इस कार्य को पूरा किया जाए जिससे कि आने वाले बरसात में इस नाले से किसी तरह का कोई जान माल का नुकसान ना हो. एसडीएम परितोष वर्मा ने बताया कि प्रेमपुर लोश्ज्ञानी से टैगोर स्कूल तक आउट फॉल का काम हो रहा है. कार्य की प्रगति और गुणवत्ता पूरी तरह से ठीक है.