झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गिरिडीह में लापता युवक की डैम में मिली लाश, जांच में जुटी पुलिस - DEAD BODY FOUND

गिरिडीह में चार दिनों से लापता युवक का शव मिला है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

Dead Body Found In Giridih
विलाप करते परिजन और मृत युवक की फाइल फोटो. (कोलाज इमेज-ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 1, 2025, 7:25 PM IST

गिरिडीहः जिले के पचम्बा थाना क्षेत्र के खरियोडीह डैम में बुधवार को एक शख्स की लाश मिली है. मृत युवक की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पपरवाटांड़ निवासी 35 वर्षीय पंकज दास ऊर्फ चंदन दास के रूप में की गई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है.

शनिवार से लापता था युवक

जानकारी के अनुसार चंदन दास मजदूरी का काम करता था और शनिवार से लापता था. इसे लेकर पंकज की मां सीमा देवी ने थाना में लिखित शिकायत की थी. शिकायत मिलने के बाद मुफस्सिल थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर श्याम किशोर महतो के निर्देश पर अवर निरीक्षक संजय कुमार जांच कर रहे थे.

जांच के क्रम में कुछ लोगों से पूछताछ की गई थी. उन लोगों से भी पूछताछ की गई थी जिन-जिन लोगों के साथ पंकज काम करता था. इस बीच बुधवार की दोपहर युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई. इस संबंध में पचम्बा पुलिस ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है.

क्या कहते हैं परिजन

वहीं घटना को लेकर मृतक की मां सीमा देवी और पिता रामचंद्र दास ने बताया कि शनिवार की सुबह उनका बेटा घर से यह कहकर निकला था कि वह काम करने जाना है, लेकिन वापस नहीं लौटा. दूसरे दिन से ही वे लोग खोजबीन करने लगे, लेकिन कहीं कुछ पता नहीं चला. इसके बाद पुत्र को खोजने के लिए पचम्बा थाना इलाके के कल्याणडीह दुर्गा मंडप के पीछे गए थे. चूंकि इस स्थान पर ही उसका बेटा काम करता था, लेकिन यहां भी जानकारी नहीं मिली. इस बीच बुधवार को लाश मिली है. परिजनों ने पुलिस से घटना की जांच करने की मांग की है.

पुलिस ने शुरू की जांच

इधर, इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो ने बताया कि सूचना मिलने के बाद से ही युवक की तलाश की जा रही थी. इस मामले में उस व्यक्ति से भी पूछताछ की गई थी, जहां पर पंकज काम करने जाता था. जिस दिन से पंकज लापता था उस दिन वहां काम करने नहीं गया था. ऐसे जानकारी मिली है कि पंकज को मिर्गी की भी बीमारी थी. उन्होंने कहा कि फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामला साफ हो पाएगा.

ये भी पढ़ें-

बेटी का बर्थ डे मनाकर घर से निकले युवक की मिली लाश, हत्या या दुर्घटना जांच में जुटी पुलिस - BODY OF A YOUNG MAN WAS FOUND

पलामू में खून से लथपथ मिली युवक की लाश, मां ने पति पर जताई हत्या की आशंका - MURDER IN PALAMU

तालाब में मिली युवक की लाश, प्रेम प्रसंग में हत्या की आशंका, एक महिला की पिटाई - Dead body recovered - DEAD BODY RECOVERED

ABOUT THE AUTHOR

...view details