बाड़मेर :राजस्थान के बाड़मेर जिले में लूट की बड़ी घटना सामने आई है. गाड़ी में सवार होकर आए बदमाशों ने व्यापारी की आंखों में मिर्ची डालकर लूट की घटना को अंजाम दिया. घटना के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई. घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी नरेंद्र सिंह मीणा खुद मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली.
25 लाख रुपए की लूट : एसपी नरेंद्र सिंह मीणा ने बताया कि व्यापारी के साथ लूट की घटना की जानकारी मिली थी. इस सूचना पर मौके पर पहुंचे. व्यापारी अशोक ओर संजय मालू कृषि मंडी से कैश लेकर आ रहे थे, उनके साथ लूट की घटना हुई है. प्रारंभिक जांच में 25 लाख रुपए की लूट होने की बात सामने आई है. घटना के बाद नाकाबंदी कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी गई है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा. पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है.