राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेर में व्यापारी की आंखों में मिर्ची पाउडर डालकर 25 लाख रुपए की लूट - LOOT IN BARMER

बाड़मेर में व्यापारी की आंखों में मिर्ची पाउडर डालकर बदमाशों ने 25 लाख रुपए लूट लिए.

मिर्ची पाउडर डालकर 25 लाख रुपए की लूट
मिर्ची पाउडर डालकर 25 लाख रुपए की लूट (ETV Bharat Barmer)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : 5 hours ago

Updated : 2 hours ago

बाड़मेर :राजस्थान के बाड़मेर जिले में लूट की बड़ी घटना सामने आई है. गाड़ी में सवार होकर आए बदमाशों ने व्यापारी की आंखों में मिर्ची डालकर लूट की घटना को अंजाम दिया. घटना के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई. घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी नरेंद्र सिंह मीणा खुद मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली.

25 लाख रुपए की लूट : एसपी नरेंद्र सिंह मीणा ने बताया कि व्यापारी के साथ लूट की घटना की जानकारी मिली थी. इस सूचना पर मौके पर पहुंचे. व्यापारी अशोक ओर संजय मालू कृषि मंडी से कैश लेकर आ रहे थे, उनके साथ लूट की घटना हुई है. प्रारंभिक जांच में 25 लाख रुपए की लूट होने की बात सामने आई है. घटना के बाद नाकाबंदी कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी गई है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा. पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है.

25 लाख रुपए की लूट (वीडियो ईटीवी भारत बाड़मेर)

पढें.बड़ी वारदात : बानसूर में बदमाशों ने युवक का अपहरण कर 5 लाख रुपए लूटा

बाड़मेर शहर के माणक हॉस्पिटल के पास शुक्रवार रात करीब 9:30 से 10 बजे के बीच गाड़ी में सवार होकर आए बदमाशों ने व्यापारी के साथ मारपीट कर उसकी आंखों में मिर्ची डाल दिए. इसके बाद बदमाश उनसे पैसे छीनकर फरार हो गए. आसपास के लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना देकर व्यापारी को माणक हॉस्पिटल में भर्ती करवाया. घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह मीणा भी मौके पर पहुंचे और पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली. पुलिस ने नाकाबंदी कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है.

Last Updated : 2 hours ago

ABOUT THE AUTHOR

...view details