कौशांबी:जिले में अज्ञात कार सवार बदमाशों ने एक युवक के सिर में गोली मार दी, जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. गंभीर हालत में घायल युवक को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहां उसका इलाज चल रहा है. वहीं, पीड़ित मां की तहरीर पर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर बदमाशों की तलाशी शुरू कर दी है.
पिपरी थाना क्षेत्र के चायल कस्बे के वार्ड नंबर 6 आजाद नगर के रहने वाले राम चंद्र का बेटा एक निजी अस्पताल में काम करता है. रोज की तरह वह देर रात काम खत्म कर अपने घर जा रहा था. घायल की मां लालती देवी ने बताया कि उसका बेटा घर आ रहा था. तभी एक निजी गेस्ट हाउस के करीब अज्ञात कार सवार बदमाशों ने उसे सड़क पर रोक कर गोली मार दी. गोली सागर के सिर में लग गई. इसके बाद उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहां उसका इलाज चल रहा है.
सीओ कौशांबी अभिषेक सिंह के मुताबिक, पुलिस को बुधवार देर रात सूचना मिली कि दो पक्षों में विवाद हो गया है. इस विवाद में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर गोली चला दिया है. इसमें गोली युवक के सिर छूते हुए निकल गई. युवक को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.