उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बदमाशों ने पत्रकार को गोली मारकर उतारा मौत के घाट, पुलिस पर लापरवाही का आरोप - Jaunpur JOURNALIST MURDER - JAUNPUR JOURNALIST MURDER

जौनपुर में दिनदहाड़े बदमाशों ने भरे बाजार में पत्रकार पर गोली चला दी. मौके पर ही उसकी मौत हो गई. परिजनों ने इस वारदात को लेकर पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है. पत्रकारों में इस घटना को लेकर आक्रोश है.

Etv Bharat
पत्रकार को गोली मारकर हत्या (Etv Bharat reporter)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 13, 2024, 3:11 PM IST

जौनपुर: जिले के शाहगंज कोतवाली क्षेत्र इमरानगंज बाजार में सोमवार दिनदहाड़े पत्रकार आशुतोष श्रीवास्तव (40) को अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने गोली मार दी और मौके से फरार हो गए. स्थानीय लोग खून से लथपथ पड़े आशुतोष को सीएचसी शाहगंज लेकर पहुंचे. लेकिन, डॉक्टरों ने आशुतोष को मृत घोषित कर दिया.

वहीं इस वारदात के बाद आक्रोशित परिजनों और स्थानीय लोगों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाये. परिजनों ने कहा कि पुलिस की लापरवाही के कारण यह वारदात हुई. बार-बार पुलिस को इस बारे में बताया गया था, कि आशुतोष को जान से मारने की धमकी दी जा रही है. लेकिन, पुलिस ने शिकायत को गंभीरता से नहीं लिया.

आक्रोशित परिजन और स्थानीय पुलिस को शव उठाने नहीं दे रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ वारदात की सूचना मिलने के बाद शाहगंज विधायक रमेश सिंह मौके पर पहुंचे. उन्होंने परिजनों को ढांढस बंधाया. लेकिन, इस घटना के बाद से जौनपुर पत्रकारों में आक्रोश का नजर आया. इस मामले को लेकर जौनपुर के पत्रकारों ने पत्रकार भवन में बैठक की.

इसे भी पढ़े-12 साल बाद मर्डर मिस्ट्री हुई सॉल्व; कंकाल मिलने पर खुला एक दशक पुराना राज, आरोपी गिरफ्तार - Firozabad Crime News


वहीं घटना को लेकर मृतक की परिवार की महिला (भयेहु) ने बताया, कि आज सुबह नाश्ता करके आशुतोष श्रीवास्तव घर से निकले हुए थे. घर से थोड़ी दूर पर अज्ञात बदमाशों ने गोली मार कर आशुतोष श्रीवास्तव को मौत की नींद सुला दिया. परिजनों ने बताया, कि पुलिस को इस घटना की पहले से ही आशंका थी. परिजनों के अनुसार पुलिस ने आशुतोष को बताया था, कि कुछ शूटर आपकी हत्या कर सकते हैं. ऐसे में आप अपने घर से बाहर न निकले.

ऐसे में पुलिस पर एक बड़ा सवाल उठता है, कि अगर इस तरह की पुलिस को इनपुट थी, तो इस पर पुलिस ने काम क्यों नहीं किया? क्या पुलिस घटना के होने का इंतजार कर रही थी. फिलहाल, इस घटना को लेकर अभी तक पुलिस का कोई भी ऑफिशियल बयान मीडिया के सामने नहीं आया है.

यह भी पढ़े-लखनऊ में पत्नी को ससुराल छोड़ने आए ग्राफिक डिजाइनर की चाकू से गोदकर हत्या - Graphic Designer Murder

ABOUT THE AUTHOR

...view details