दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

भजनपुरा में घर के बाहर बैठे नाबालिग को बदमाशों ने मारी गोली, घायल की हालत गंभीर - miscreants shot a minor

भजनपुरा इलाके में एक 17 साल के युवक को कुछ अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी. इस हमले के बाद से परिवार के सभी सदस्य सन्न है. उन्हें समझ नहीं आ रहा कि आखिर हमले के पीछे कौन लोग हैं और उन्होंने ये हमला क्यों किया. फिल्हाल पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है. घायल युवक का जीटीबी अस्पताल में इलाज चल रहा है.

नाबालिग को बदमाशों ने मारी गोली
नाबालिग को बदमाशों ने मारी गोली

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Mar 5, 2024, 7:16 AM IST

Updated : Mar 7, 2024, 5:45 PM IST

भजनपुरा इलाके में एक 17 साल के युवक पर फायरिंग

नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली के भजनपुरा इलाके में उस वक्त दहशत फैल गई जब कुछ बदमाशों ने एक नाबालिग को गोली मार दी. वारदात सुभाष मोहल्ले की है. जहां 17 साल का युवक अपने घर के बाहर बैठा हुआ था, तभी अज्ञात बदमाशों ने उसे गोली मारकर घायल कर दिया. घायल को तुरंत जग प्रवेश चंद्र अस्पताल ले जाया गया. जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे गुरु तेग बहादुर अस्पताल रेफर कर दिया गया है.

बताया जा रहा है कि 17 साल का युवक अपने परिवार के साथ सुभाष मोहल्ले में रहता है, सोमवार रात करीब 9 बजे वो अपने घर के बाहर गली में बैठा हुआ था, इसी दौरान किसी ने उसे गोली मार दी और फरार हो गया. आसपास मौजूद लोगों ने लड़के के घर में सूचना दी, सूचना मिलते ही परिवार के लोग मौके पर पहुंचे.
फिलहाल लड़के का जीटीबी अस्पताल में इलाज चल रहा है, डॉक्टरों के मुताबिक उसके पेट में गोली लगी है और उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.

वहीं इस वारदात के बाद घायल के परिवार वाले डरे हुए हैं. उनका कहना है कि उन्हें समझ में नहीं आ रहा कि आखिर किसने गोली मारी है. उन्होंने किसी पर कोई शक भी जाहिर नहीं किया है.

उत्तर पूर्वी जिला पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि घटना की सूचना मिलती ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची, क्राइम टीम और फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, ताकि आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार किया सके.

ये भी पढ़ें :जीबी रोड पर पुलिसकर्मी की चाकू घोपकर हत्या मामले में चार लोग दोषी करार

Last Updated : Mar 7, 2024, 5:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details