दिल्ली

delhi

ग्रेटर कैलाश: लॉरेंस बिश्नोई गैंग के शूटर्स ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर जिम मालिक का किया मर्डर - GYM OWNER MURDER IN DELHI

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 13, 2024, 6:56 AM IST

Updated : Sep 13, 2024, 2:25 PM IST

FIRING ON GYM OWNER IN DELHI: दिल्ली में गुरुवार देर रात बदमाशों ने जिम मालिक की गोली मारकर हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि घटना के दौरान, करीब बारह राउंड गोली चलाई गई. घटना की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली है. पढ़ें पूरी खबर..

दिल्ली में जिम मालिक पर चली गोली
दिल्ली में जिम मालिक पर चली गोली (ETV BHARAT)

नई दिल्ली:राजधानी में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं और सरेआम फायरिंग आम होती जा रही है. इसी क्रम में साउथ दिल्ली के पॉश इलाके ग्रेटर कैलाश में गुरुवार देर रात बदमाशों ने जिम मालिक पर तब गोलियां चलाईं, जब वो जिम से निकलकर घर जा रहे थे. घटना में जिम मालिक को पांच गोलियां लगीं, जिसके बाद उन्हें एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.

जानकारी के मुताबिक, डॉक्टरों ने जिम मालिक को मृत घोषित कर दिया है. बताया गया कि सूचना मिलते ही पीसीआर के अलावा लोकल पुलिस, क्राइम टीम, एफएसएल की टीम और डीसीपी अंकित चौहान पहुंचे और घटनास्थल का जाएजा लिया. घटना की जिम्मेदारी कुख्यात लॉरेंग बिश्वोई गैंग ने की है. बता दें कि यह वही गैंग है, जिसने न सिर्फ पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की मौत की जिम्मेदारी ली थी, बल्कि अभिनेता सलमान खान को भी जान से मारने की धमकी दी थी.

स्कूटी पर आए बदमाश:वहीं मौके पर मौजूद आरडब्ल्यूए प्रेसिडेंट राजेंद्र शारदा ने बताया कि स्कूटी पर दो युवक आए थे, जिन्होंने अंधाधुंध गोली चलाई. करीब बारह राउंड गोली चली है. नादिर अहमद ने 5-6 महीने पहले ही यहां जिम खोला था. जब वह जिम बंद कर के गाड़ी में जाने लगे, तभी स्कूटी सवार बदमाशों ने उनपर गोली चलाई और वहां से फरार हो गए. पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से छानबीन कर रही है. मामले को सुलझाने के लिए पुलिस की पांच टीम में बनाई गई हैं. डीसीपी ने कहा कि जल्द ही मामले में अन्य जानकारी सामने आएगी.

10:45 पर ए ब्लॉक स्थित जिम के बाहर गोली चलने की सूचना मिली थी. जिम मालिक का नाम नादिर अहमद शाह बताया गया, जो पार्टनरशिप में जिम चलाता था. हालांकि मामले में यह पता नहीं चल पाया है कि यह आपसी रंजिश का मामला है या कुछ और. सीसीटीवी फुटेज की मदद ली जा रही है. - डीसीपी अंकित चौहान

यह भी पढ़ें-राजधानी में बेखौफ बदमाशों का आतंक, आइसक्रीम विक्रेता पर फायरिंग कर हुए फरार

दिल्ली में सितंबर में हुईं फायरिंग की घटनाओं पर एक नजर

  1. गीता कॉलोनी इलाके की झुग्गी बस्तियों में की गईं ताबतड़तोड़ फायरिंग. कोई हताहत नहीं
  2. शाहदरा ज‍िले के कांच क्‍लब में बाउंसर पर चलाई गई गोली
  3. गोविंदपुरी इलाके में फायरिंग, आइसक्रीम विक्रेता के सिर में लगी गोली
  4. प्रॉपर्टी डीलर के दफ्तर पर अंधाधुंध फायरिंग, एक व्यक्ति की मौत

यह भी पढ़ें-गीता कॉलोनी की झुग्‍गी बस्‍ती में चली ताबड़तोड़ गोल‍ियां, बदमाशों की तलाश में जुटी पुल‍िस

Last Updated : Sep 13, 2024, 2:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details