खैरथल.जिले के मुंडावर थाना क्षेत्र के सोडावास गांव के सरपंच सीमा सरजीत चौधरी के निवास पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी, जिससे क्षेत्र में दहशत फैल गई. हालांकि घटना में कोई जनहानि नहीं हुई लेकिन घर के कई सामानों को नुकसान पहुंचा है. सोडावास गांव में तीन माह में फायरिंग की यह तीसरी घटना है.
सोड़ावास सरपंच सीमा के पति सरजीत चौधरी ने बताया कि वो गुरुवार की शाम अपने निवास पर ही थे. एक कार में आए करीब आधा दर्जन बदमाशों ने उनके घर पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी. वारदात के बाद आरोपी फरार हो गए. फायरिंग में हालांकि कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन घर के बाहर खड़ी सरपंच की गाड़ी और मकान के आगे लगे शीशों को नुकसान पहुंचा है. फायरिंग की सूचना पर डीएसपी किशनगढ़ बास राजेंद्र सिंह, किशनगढ़ बास थाना प्रभारी जितेंद्र शेखावत और मुंडावर थाना प्रभारी राजीव डूडी जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे. पूर्व विधायक मनजीत चौधरी भी घटनास्थल पर पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली. उन्होंने जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए उच्च अधिकारियों से बात की.