उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सर्राफा व्यापारी के मुनीम को बदमाशों ने मारी गोली, नगदी व जेवरात लूटकर फरार - SHOT IN FARRUKHABAD

पुलिस ने घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस.

मुनीम को बदमाशों ने मारी गोली
मुनीम को बदमाशों ने मारी गोली (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 2, 2025, 10:17 AM IST

फर्रुखाबाद: जिले में कार सवार अज्ञात बदमाशों ने सर्राफा व्यापारी के मुनीम को गोली मारकर नगदी व जेवरात लूट ले गए. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भीर्ती कराया, साथ ही बदमाशों की तलाश में जुट गई है.

एसपी आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि राजेपुर थाना क्षेत्र के ग्राम कुतलुपुर निवासी इकबाल खान की कस्बा बाजार में तिवारी मार्केट में सराफा की दुकान है. जिस पर ग्राम करनपुर दत्त निवासी रामौतार उर्फ कल्लू पुत्र राम दयाल मुनीम का कार्य करता है.

उन्होंने बताया कि शनिवार शाम सर्राफा व्यापारी का पुत्र लक्की बाइक से दुकान बंद कर घर जा रहा था और पीछे मुनीम कल्लू बैठा था. कल्लू नें बताया कि कार से सवार चार बदमाश आये और तीन के हाथ में तमंचे थे. बदमाशों बाइक की डिग्गी में गोली मार दी, जिसके बाद लक्की बाइक सहित अनियंत्रित होकर खड्ड में गिर गया. बाइक पर पीछे बैठे मुनीम कल्लू की पैर में बदमाशों ने गोली मार दी और उसके हाथ से रुपया व जेवरात से भरा बैग लेकर फरार हो गये.

घायल मुनीम कल्लू के अनुसार, बैग में नकदी और जेवरात थे. सूचना मिलने पर एसपी आलोक प्रियदर्शी, अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. संजय सिंह, थाना प्रभारी योगेन्द्र सिंह सोलंकी पुलिस बल के साथ मौके पर पंहुचे और जांच पड़ताल की. घटना की जानकारी पर एसओजी टीम व फोरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की और साक्ष्य एकत्रित किए.

घायल मुनीम से सीएचसी राजेपुर में पंहुचकर पूंछतांछ की, पुलिस और SOG टीम मामले की जांच में जुटी है. एसपी आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि सीमाओं को सील कर सघनता के साथ चेकिंग कराई जा रही है.

यह भी पढ़ें:फर्रुखाबाद में फूड प्वाॅइजनिंग से 30 लोगों की तबीयत खराब, दावत खाने से बिगड़ी हालत

यह भी पढ़ें:फर्रुखाबाद में मंदिर परिसर में मिली युवती की लाश, पिता बोला- बेटी की हत्या हुई है



ABOUT THE AUTHOR

...view details