अलवर : शहर के गीतानंद शिशु चिकित्सालय में अज्ञात बदमाशों द्वारा ऑक्सीजन पाइप लाइन काटने का मामला सामने आया है. गनीमत रही कि अस्पताल में यह लाइन अतिरिक्त ऑक्सीजन सप्लाई के लिए लगाई गई थी. काटी गई ऑक्सीजन लाइन अस्पताल में ऑक्सीजन की अधिक डिमांड के समय में उपयोग ली जाती है. घटना की जानकारी मिलते ही पीएमओ सुनील चौहान ने शिशु अस्पताल जाकर जायजा लिया.
पीएमओ सुनील चौहान ने बताया कि गीतानंद शिशु अस्पताल में देर रात अस्पताल परिसर में ऑक्सीजन सप्लाई की पाइपलाइन को चुराने के प्रयास में अज्ञात बदमाशों ने अंधेरे का फायदा उठाते हुए ऑक्सीजन की पाइपलाइन को काट दिया. उन्होंने बताया कि अस्पताल में लगी यह लाइन रिजर्व ऑक्सीजन के लिए थी, जो ज्यादा जरूरत पड़ने पर ही उपयोग में ली जाती है.