भीलवाड़ा.जिले के सुभाष नगर थाना क्षेत्र में रहने वाले दो युवकों पर आपसी कहासुनी के चलते जानलेवा हमला कर दिया गया. घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. सूचना मिलते ही पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी. मौके पर सुभाषनगर थाना प्रभारी सहित पुलिस के अधिकारी भी पहुंचे और घटना की जानकारी ली.
पेट्रोल पंप पर दोनों पर हुआ हमला :सुभाषनगर थाना प्रभारी शिवराज गुर्जर ने बताया कि शनिवार को सुभाषनगर थाना क्षेत्र के रहने वाले विद्यार्थी अभिषेक और उसका दोस्त प्रकाश अपनी मोटरसाइकिल पर पेट्रोल भरवाने पेट्रोल पंप पर गए थे. इसी दौरान बदमाशों ने दोनों पर जानलेवा हमला कर दिया. इस दौरान प्रकाश घायल हो गया, जिसको महात्मा गांधी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया है.