राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पुलिसकर्मियों पर हमला कर 2 आरोपियों को छुड़वा ले गए बदमाश - 2 accused freed in attack on police - 2 ACCUSED FREED IN ATTACK ON POLICE

बूंदी के रायथल थाना क्षेत्र के नंदपुरा गांव से पुलिस दो आरोपियों को पकड़ कर ले जा रही थी. इस दौरान बदमाशों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया और दोनों आरोपियों को छुड़वा लिया.

2 accused freed in attack on police
2 आरोपियों को छुड़वा ले गए बदमाश

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 30, 2024, 6:04 PM IST

बूंदी.जिले के रायथल थाना क्षेत्र के नंदपुरा गांव में चार माह पुराने मारपीट के मामले में पुलिस शुक्रवार को दो आरोपियों को गिरफ्तार कर तालेडा ले जा रही थी. इस दौरान माटून्दा बड़ी नहर के पास एक दर्जन से अधिक बदमाशों ने पुलिस टीम पर लाठी और पत्थरों से हमला कर दिया और आरोपियों को छुड़वाकर ले गए. हमले में चार पुलिसकर्मियों को चोटें आई हैं.

तालेड़ा थाना अधिकारी रामेश्वर प्रसाद जाट ने बताया कि तालेड़ा थाने के एएसआई बृजराज सिंह, एएसआई हरिशचंद्र शर्मा, कांस्टेबल देशबंधु व विजय सिंह दोनों आरोपियों को निजी वाहन लेकर रात को पकड़ने गए थे. यहां स्थानीय थाना पुलिस के सहयोग से पुलिस दोनों आरोपियों को पकड़ लिया था. आरोपियों को निजी वाहन में लेकर तालेड़ा थाने आ रहे थे. इस बीच रात करीब पौने दस बजे माटुंदा बड़ी नहर के पास लाठियों व पत्थर से करीब एक दर्जन लोगों ने पुलिस के निजी वाहन पर हमला कर दोनों आरोपियों को छुड़ा लिया.

पढ़ें:गुमशुदा लड़की की तलाश में आई पुलिस टीम पर हमला, युवती के परिजनों के साथ दो पुलिसकर्मी घायल

आरोपियों ने पुलिस के प्राइवेट वाहन पर भी तोड़फोड़ की, जिससे उसके कांच टूट गए. इस हमले में चारों पुलिसकर्मियों के चोटें आई हैं. घायल एएसआई हरीश शर्मा के चार टांके आए हैं. फिलहाल पुलिसकर्मियों का इलाज करवाया जा रहा है. क्षेत्र में सदर थाना पुलिस ने पुलिसकर्मियों पर हमला कर व मुल्जियों को छुड़ा कर ले जाने वाले अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है.

पढ़ें:पुलिसकर्मियों पर हमला: कोर्ट ने 5 आरोपियों को दी 4-4 साल कठोर कारावास की सजा - 5 Convicts Sentenced For 4 Years

सदर थाना अधिकारी भगवान सहाय ने बताया कि जिस निजी वाहन में आरोपियों को तालेडा पुलिस पकड़ कर ला रही थी. उसे भी हमलावरों ने क्षतिग्रस्त कर दिया. इस हमले में पुलिसकर्मियों के चोटें आई हैं. आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है. तालेडा थाना क्षेत्र के बल्लोप निवासी उच्छब लाल मीणा व सुरेंद्र मीणा का रायथल थाना के नंदपुरा गांव में होने की सूचना पर पुलिस इन्हें पकड़ने गई थी. दोनों मुलजिमों के विरुद्ध दिसंबर 2023 में मामला दर्ज हुआ था. जिनकी पुलिस तलाश कर रही थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details