उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चलती ट्रेन में झगड़ा सिपाही पर चाकू और बांके से हमला, भाग रहे एक हमलावर की ट्रेन से गिरकर मौत - Attacked On Constable in Train - ATTACKED ON CONSTABLE IN TRAIN

औरैया जिले के अछल्दा रेलवे स्टेशन के पास चलती ट्रेन में तीन यात्रियों ने सिपाही पर धारदार हथियार से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. वहीं, हमला कर भाग रहे एक आरोपी की ट्रेन से गिरकर मौत हो गई.

ट्रेन में सिपाही पर हमला.
ट्रेन में सिपाही पर हमला. (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 20, 2024, 7:09 PM IST

इटावाःऔरैया जिले के अछल्दा रेलवे स्टेशन के पास हावड़ा दिल्ली रेल मार्ग पर ऊंचाहार ट्रेन में बदमाशों ने ट्रेन में यूपी पुलिस के सिपाही पर जानलेवा हमला कर दिया. इस हमले में सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गया. इसके अलावा एक अन्य यात्री भी घायल हो गया. वहीं, सिपाही पर हमला करके भाग रहे एक आरोपी की ट्रेन से गिरकर मौत हो गई. जबकि दो अन्य हमलावरों को आरपीएफ ने गिरफ्तार कर लिया है.

जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार रात करीब 9 बजे कानपुर से दिल्ली की ओर जा रही ऊंचाहार एक्सप्रेस (14217) जा रही थी. ऊंचाहार एक्सप्रेस के कोच संख्या एस 9 में फतेहपुर निवासी रोहित (20) के साथ चंडीगढ़ के रहने वाले अमन (20), राहुल (16) और एक साथी यात्रा कर रहे थे. चंडीगढ़ के तीनों यात्रियों की रोहित से किसी बात को लेकर चलती ट्रेन में विवाद हो गया. तीनों रोहित के साथ मारपीट कर रहे थे. तभी इसी कोच में यात्रा कर रहे कानपुर देहात के मूसानगर थाने में तैनात मथुरा के रहने वाले कांस्टेबल अमित (31) ने झगड़ने वाले यात्रियों के साथ बीच बचाव करने लगे. इसी दौरान अमन, राहुल और एक अन्य अज्ञात ने अमित के ऊपर भी चाकू से हमला कर कर दिया. सिपाही पर हमले की सूचना पर ट्रेन में ड्यूटी कर रहे जीआरपी पुलिस के जवान मौके पर पहुंच गए. हमलावर पुलिस को देख भागने की फिराक में थे. तभी एक हमलावर की ट्रेन से गिरकर अछल्दा रेलवे स्टेशन के पास मौत हो गई है. वहीं, हमलावर अमन व राहुल को जीआरपी ने गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद इटावा रेलवे स्टेशन जंक्शन पर घायल यात्री रोहित व कांस्टेबल अमित कुमार को उतारा गया और जिला चिकित्सालय इटावा में भर्ती कराया है. हालत गंभीर होने पर सिपाही को सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है.


राजकीय रेलवे पुलिस के प्रभारी निरीक्षक निगम ने शनिवार को बताया कि झीझक रेलवे स्टेशन के आसपास ऊंचाहार एक्सप्रेस में सिपाही पर हमला किया गया. जब तक राजकीय रेलवे पुलिस का एस्कॉर्ट पहुंचता तब तक ट्रेन अछल्दा रेलवे स्टेशन तक पहुंच गई. इस दौरान एक हमलावर ने रेलगाड़ी से छलांग लगा दी, जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई है. वहीं, दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. दोनों के पास से चाकू और बंका, मोबाइल फोन बरामद किया गया है.

इसे भी पढ़ें-रेलवे क्रॉसिंग पर ट्रेन से टकराया ट्रैक्टर; चालक की मौत, 40 मिनट बाद लिच्छवी एक्सप्रेस ट्रेन को किया गया रवाना

ABOUT THE AUTHOR

...view details