इटावाःऔरैया जिले के अछल्दा रेलवे स्टेशन के पास हावड़ा दिल्ली रेल मार्ग पर ऊंचाहार ट्रेन में बदमाशों ने ट्रेन में यूपी पुलिस के सिपाही पर जानलेवा हमला कर दिया. इस हमले में सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गया. इसके अलावा एक अन्य यात्री भी घायल हो गया. वहीं, सिपाही पर हमला करके भाग रहे एक आरोपी की ट्रेन से गिरकर मौत हो गई. जबकि दो अन्य हमलावरों को आरपीएफ ने गिरफ्तार कर लिया है.
जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार रात करीब 9 बजे कानपुर से दिल्ली की ओर जा रही ऊंचाहार एक्सप्रेस (14217) जा रही थी. ऊंचाहार एक्सप्रेस के कोच संख्या एस 9 में फतेहपुर निवासी रोहित (20) के साथ चंडीगढ़ के रहने वाले अमन (20), राहुल (16) और एक साथी यात्रा कर रहे थे. चंडीगढ़ के तीनों यात्रियों की रोहित से किसी बात को लेकर चलती ट्रेन में विवाद हो गया. तीनों रोहित के साथ मारपीट कर रहे थे. तभी इसी कोच में यात्रा कर रहे कानपुर देहात के मूसानगर थाने में तैनात मथुरा के रहने वाले कांस्टेबल अमित (31) ने झगड़ने वाले यात्रियों के साथ बीच बचाव करने लगे. इसी दौरान अमन, राहुल और एक अन्य अज्ञात ने अमित के ऊपर भी चाकू से हमला कर कर दिया. सिपाही पर हमले की सूचना पर ट्रेन में ड्यूटी कर रहे जीआरपी पुलिस के जवान मौके पर पहुंच गए. हमलावर पुलिस को देख भागने की फिराक में थे. तभी एक हमलावर की ट्रेन से गिरकर अछल्दा रेलवे स्टेशन के पास मौत हो गई है. वहीं, हमलावर अमन व राहुल को जीआरपी ने गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद इटावा रेलवे स्टेशन जंक्शन पर घायल यात्री रोहित व कांस्टेबल अमित कुमार को उतारा गया और जिला चिकित्सालय इटावा में भर्ती कराया है. हालत गंभीर होने पर सिपाही को सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है.