झुंझुनू :पचेरी कलां थाना क्षेत्र के एक गांव में शनिवार देर रात को गाड़ियों में सवार होकर आए लोगों ने घर में सो रहे परिवार पर जानलेवा हमला कर दिया. हमले में दो महिलाएं सहित चार लोग घायल हो गए. इस संबंध में पीड़ित की ओर से थाने में सरपंच समेत 11 जनों के खिलाफ जानलेवा हमला करने का मामला दर्ज करवाया गया है.
जांच अधिकारी एएसआई नरेश कुमार ने बताया कि परिवादी ने रिपोर्ट दी कि उसके पास गांव के ही एक युवक का फोन आया और उससे घर पर होने की जानकारी ली गई. इसके बाद सरपंच सहित 10 लोग गाड़ी और बाइक पर सवार होकर उसके घर आए. आरोप है कि घर में घुसकर उन्होंने उसके साथ बेरहमी से मारपीट की. शोर शराबा होने पर परिवार के अन्य लोग बीच-बचाव करने आए तो उन्होंने उनके साथ भी मारपीट की. इस दौरान आरोपियों ने उसकी माता के साथ अभद्रता भी की.