दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Delhi: कालिंदी कुंज में दुकानदार को गोली मारने वाला मोस्ट वांटेड गिरफ्तार

कालिंदी कुंज के मदनपुर खादर में दुकानदार को गोली मारने वाला आरोपी आठ महीने बाद गिरफ्तार.

दुकानदार को गोली मारने वाला बदमाश गिरफ्तार
दुकानदार को गोली मारने वाला बदमाश गिरफ्तार (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : 5 hours ago

नई दिल्ली:कालिंदी कुंज थाना क्षेत्र के मदनपुर खादर में किराने की दुकानदार को गोली मारने के आरोपी वांटेड बदमाश को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने मदनपुर खादर इलाके से गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि, दुकानदार की जान बच गई थी. गिरफ्तार आरोपी की पहचान अजीत सिंह उर्फ अजीता के तौर पर हुई है. वह मदनपुर खादर का रहने वाला है.

गांजे के लिए पैसे ना देने पर बदमाश ने दुकानदार को मारी थी गोली :क्राइम ब्रांच के डीसीपी संजय कुमार सेन ने बताया कि 19 अप्रैल को कालिंदी कुंज थाना क्षेत्र के मदनपुर खादर में किराने की दुकान पर एक बदमाश ने गोली चलाई थी. इस फायरिंग में दुकानदार के पैर में गोली लगी. मामले में हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई. पता चला मदनपुर खादर में रहने वाले अजीत सिंह उर्फ अजीता ने दुकानदार को गोली मारी है. कालिंदी कुंज थाना पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करने का लगातार प्रयास कर रही थी.

इस बीच क्राइम ब्रांच को आरोपी अजीत सिंह उर्फ ​​अजीता की गतिविधि के बारे में सूचना मिली. गुप्त मुखबिरों और सरविलांस की मदद से सूचना को आगे बढ़ाया गया और एक टीम गठित की गई. इस टीम ने अजीत का पता लगाने के लिए सुरागों का पीछा किया. आखिरकार, टीम ने मदनपुर खादर के इलाके में जाल बिछाया और अजीत सिंह को पकड़ने में सफल रही.

आरोपी अजीत सिंह नेे अपना जुर्म किया कबूल :लगातार पूछताछ करने पर आरोपी अजीत सिंह ने जबरन वसूली और गोलीबारी की घटना में अपनी संलिप्तता कबूल की. ​​उसने खुलासा किया कि सह-आरोपी दीपक और सोनू नशे के आदी हैं और उन्हें गांजा खरीदने के लिए पैसों की जरूरत थी. इसके लिए उन्होंने मामले के पीड़ित से पैसे मांगे, लेकिन उसने पैसे देने से इनकार कर दिया और फिर सोनू ने उस पर गोली चला दी.

इलाके में अपना खौफ बनाने के लिए दुकानदार को मारी गोली :उन्होंने यह भी खुलासा किया कि वे इलाके में अपनी छाप और वर्चस्व साबित करना चाहते थे ताकि कोई भी उन्हें मना न कर सके. आरोपी सोनू और दीपक को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।.आरोपी अजीत सिंह उर्फ ​​अजीता पहले भी बलात्कार,बाल अपराध, हत्या के प्रयास आदि के तीन मामलों में शामिल रहा है.

ये भी पढ़ें :

ABOUT THE AUTHOR

...view details