दुर्ग:शहर के मोहन नगर थाना इलाके में एक बदमाश ने दूसरे बदमाश की चाकू मारकर हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देने के बाद हत्यारा मौके से फरार हो गया. सीएसपी चिराग जैन ने बताया कि मृतक और आरोपी दोनों का पूर्व से ही विवाद रहा है. मृतक और हत्यारा दोनों बदमाश हैं पुलिस के रिकार्ड में दोनों का अपराध दर्ज रहा है. विवाद के पीछे आपसी रंजिश की बात सामने आ रही है. पुलिस की कोशिश है कि जल्द से जल्द आरोपी को पकड़ा जाए. हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद से आरोपी मौके से फरार है.
चाकू मारकर बदमाश की हत्या:पुलिस ने बताया कि आरोपी विकास ने अपने पुराने साथी परमेश्वर निर्मलकर ऊर्फ टोफू को चाकू मारकर बुरी तरह से जख्मी कर दिया. दिनदहाड़े हुई इस वारदात से लोग डर गए. गंभीर हालत में घायल परमेश्वर को अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि पूर्व में भी दोनों के बीच कई बार विवाद हो चुका है. फरार आरोपी विकास को पकड़ने के लिए पुलिस की टीम दबिश दे रही है.