पटनाःलोकसभा चुनाव के पांच चरणों की वोटिंग संपन्न हो चुकी है और अब सारे सियासी दलों ने बाकी बचे दो चरणों के चुनाव को लेकर प्रचार में अपनी ताकत झोंक दी है. सातवें और आखिरी चरण में बिहार की 8 लोकसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे. इन सीटों पर प्रचार के लिए पीएम मोदी एक बार फिर 25 मई को बिहार दौरे पर आ रहे हैं. इस दौरे पर मीसा भारतीने तंज कसा है.
25 मई को पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र में पीएम की सभाः पीएम दूसरी लोकसभा सीटों के अलावा 25 मई को पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र में भी चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. पीएम की होनेवाली चुनावी सभा को लेकर आरजेडी नेता और पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से प्रत्याशी मीसा भारती ने पीएम पर निशाना साधा है.
पीएम से घर-घर पर्ची बंटवाएंगे बीजेपी वालेः पीएम की सभा को लेकर मीसा भारती ने कहा कि उन्होंने आज तक ऐसा प्रधानमंत्री नहीं देखा जो इतनी चुनावी सभाएं करता हो. दस साल में प्रधानमंत्री ने कुछ काम किया होता तो ऐसी नौबत नहीं होती. मीसा ने कहा कि "उन्हें तो लग रहा है कि एक दिन NDA और बीजेपी वाले प्रधानमंत्री को बीएलओ बना देंगे और घर-घर वोटर्स पर्ची बंटवाएंगे."
'हमारे पास जन बल है, धन बल नहीं है': सारण लोकसभा सीट पर वोटिंग के दौरान हुई हिंसा में मौत पर मीसा भारती ने दुःख जताया और सरकार पर निशाना साधा. मीसा ने कहा कि कहते हैं कि सुशासन की सरकार है और अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. देखिये ! हम लोग बार-बार यही कह रहे हैं कि हमारे पास जन बल है धन बल नहीं है.
जन्म दिन पर महागठबंधन को वोट देने का संदेशः आज मीसा भारती का जन्मदिन भी है. अपने जन्मदिन पर मीसा भारती ने कहा कि "चुनाव का समय है तो मैं लोगों से यही कहना चाहती हूं कि 10 साल के दौरान किए गये पीएम के वादे को याद करें और जहां-जहां महागठबंधन के प्रत्याशी हैं उनके पक्ष में मतदान करें."