उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गलत पैमाइश रिपोर्ट देने पर लेखपाल निलंबित, नायाब तहसीलदार को शो कॉज नोटिस - MIRZAPUR ACCOUNTANT SUSPENDED

गलत पैमाइश की रिपोर्ट पर जिलाधिकारी ने लेखपाल को निलंबित करने का निर्देश दिया.

ETV Bharat
जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन निरीक्षण करते हुए (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 16, 2024, 9:40 PM IST

मिर्जापुर: गलत पैमाइश की रिपोर्ट पर जिलाधिकारी ने एसडीएम को लेखपाल को निलंबित करने का निर्देश दिया है. साथ ही नायाब तहसीलदार को शो-कॉज नोटिस जारी करने के साथ ही मौके पर उपस्थित राजस्व कानून गो को भी कड़ी फटकार लगाई है.

जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने दो पक्षों के बीच चल रहे जमीनी मुकदमा के निस्तारण के लिए कोन विकास खंड के ग्राम मझिगवा में सोमवार को निरीक्षण करने पहुंची. जहां पर नक्शा के अनुसार जमीन की पैमाइश भी कराई गई. काफी दिनों से चल रहे जमीनी विवाद/मुकदमा को जिलाधिकारी ने अन्य अधिकारियों के साथ जमीन का निरीक्षण किया.

इसे भी पढ़ें -बरेली SSP की बड़ी कार्रवाई; लापरवाही बरतने पर 3 दारोगा सहित 6 पुलिसकर्मी सस्पेंड - BAREILLY SSP ACTION

नक्शा के अनुसार लेखपाल मनोज यादव स्थांतरित होकर चले गए थे. उनके द्वारा पैमाइश व गलत आख्या प्रस्तुत करने पर निलंबित करने का निर्देश उप जिला मजिस्ट्रेट सदर गुलाब चंद को दिया. साथ ही पूर्व में तैनात नायाब तहसीलदार को शो-कॉज नोटिस जारी के के साथ ही मौके पर उपस्थित राजस्व कानून गो कड़ी फटकार लगाते हुए 15 दिवस के अन्दर पूरी जमीन की स्थिति, सड़क रेवले की जमीन, नाली/चकरोड आदि की स्पष्ट आख्या प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है.

इस अवसर पर जिलाधिकारी स्वंय अपने सामने फोर लेन से लेकर विवादित स्थल तक जमीन की पैमाइश कराई. तथा जिला पंचायत की जमीन व रेलेव की जमीन तथा अन्य सरकारी जमीनो से अतिक्रमण खाली कराने का निर्देश दिया. साथ ही कहां की आगे भी इसी तरह से कोई भी अधिकारी, कर्मचारी गड़बड़ी करते पाया जाएगा, तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें -लखनऊ की वृंदावन योजना में बड़ी गड़बड़ी; आवास विकास परिषद ने संपत्ति अधिकारी को किया निलंबित - HOUSING DEVELOPMENT COUNCIL

ABOUT THE AUTHOR

...view details