उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

VIDEO : मिर्जापुर में गला काटकर 10 साल के बच्चे की हत्या, चोरी-छिपे दफना दी लाश, आरोपी के घर पर तोड़फोड़-पथराव - Mirzapur murder - MIRZAPUR MURDER

मारपीट की रंजिश में बच्चे की हत्या कर दी गई. आरोपी ने उसका शव भी दफना दिया. परिवार के लोग लगातार बच्चे की तलाश कर रहे थे. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. हत्या में इस्तेमाल हथियार बरामद कर लिया है. वारदात के बाद ग्रामीणों में आक्रोश है.

ग्रामीणों ने आरोपी पर सख्त कार्रवाई की मांग की.
ग्रामीणों ने आरोपी पर सख्त कार्रवाई की मांग की. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 23, 2024, 11:04 AM IST

मिर्जापुर : कछवां इलाके के एक गांव में धारदार हथियार से 10 साल के बच्चे की हत्या कर दी गई. आरोपी ने शव को थोड़ी दूरी पर दफना कर उस जगह को झाड़ियों से छिपा दिया था. ग्रामीणों ने शव को निकाल कर आरोपी के घर के सामने रख दिया. इसके बाद जमकर हंगामा किया. आरोपी के घर पर तोड़फोड़-पथराव भी किया. घटना की सूचना पर एएसपी, सीओ समेत कई थानों की फोर्स पहुंच गई. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. हथियार भी बरामद कर लिया है. वहीं वारदात के बाद ग्रामीण आक्रोशित हैं.

मिर्जापुर में बच्चे की हत्या. (Video Credit; ETV Bharat)

कछवां थाना क्षेत्र के बजहां गांव के रहने वाले सचानू हरिजन का 10 वर्षीय बेटा आशु रविवार को बकरी चराने खेत में गया था. देर शाम घर न लौटने पर परिजन उसकी खोजबीन में जुट गए. बच्चे के दोस्तों से पूछने पर परिजनों को पता चला कि आशु को गांव का ही हिमांशु उपाध्याय जबरन अपने साथ लेकर गया है. इसके बाद परिजन हिमांशु के घर पहुंचे. आरोपी घर पर ही मौजूद था. उसने आशु के बारे में कुछ भी बताने से मना कर दिया.

परिजनों ने उसके घर की तलाशी लेनी चाही तो वह विरोध करने लगा. इस बीच किसी ग्रामीण ने बताया कि शाम को 5 बजे हिमांशु उपाध्याय फावड़ा लेकर बरम बाबा के स्थान की ओर जा रहा था. परिजन समेत ग्रामीण वहां पहुंचे तो वहां नया गड्ढा खोदा गया था. गड्ढे को झाड़ियों से छिपा दिया गया था. ग्रामीणों ने मिट्टी हटाई तो अंदर आशु का शव मिला. इस पर परिजनों में चीख-पुकार मच गई. जानकारी पर पुलिस भी पहुंच गई.

पुलिस शव को कब्जे में लेकर थाने पहुंच गई. ग्रामीणों ने पोस्टमार्टम से मना करते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कछवा के गेट पर धरने पर बैठ गए. इस बीच आरोपी के घर पथराव भी किया गया. ग्रामीण आरोपी को फांसी देने की मांग करने लगे. थाना कोतवाली देहात, कोतवाली शहर, चील्ह व चुनार के थाना प्रभारी भी दल-बल के साथ पहुंच गए. एएसपी नितेश कुमार सिंह व सीओ सदर अमर बहादुर भी आ गए.

काफी समझाने बुझाने व कड़ी मशक्कत के साथ करीब तीन घंटे बाद शव को मर्चरी हॉउस भेजा जा सका. बच्चे के माता-पिता, भाई मजदूरी करते हैं. पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने बताया कि खेल-खेल में रविवार को सुबह मारपीट हुई थी. इससे हिमांशु नाराज था. इसी वजह से उसने वारदात को अंजाम दिया. हिमांशु को गिरफ्तार कर लिया गया है. आलाकत्ल भी बरामद कर लिया गया है. आरोपी के पूछताछ की जा रही है.

यह भी पढ़ें :सुल्तानपुर डकैती में मंगेश यादव के बाद एक और आरोपी का एनकाउंटर, STF ने एक लाख के इनामी अनुज प्रताप को किया ढेर

ABOUT THE AUTHOR

...view details