राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाल सुधार गृह से भागे नबालिगों ने रोहतक में व्यापारी का किया मर्डर, गैंगस्टर रोहित गोदारा ने दिया था टास्क - गैंगस्टर रोहित गोदारा

राजधानी जयपुर के बाल सुधार गृह से 23 दिन पहले भागे तीन बाल अपचारियों ने हरियाणा के रोहतक में एक व्यापारी का मर्डर किया था. इसके बाद वे नेपाल भागने की फिराक में थे. लेकिन जयपुर पुलिस की टिप पर तीनों को पकड़ लिया गया है.

गैंगस्टर रोहित गोदारा ने दिया था टास्क
गैंगस्टर रोहित गोदारा ने दिया था टास्क

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 7, 2024, 7:49 PM IST

जयपुर.राजधानी जयपुर के बाल सुधार गृह से 23 दिन पहले भागे तीन बाल अपचारियों ने हरियाणा के रोहतक में एक व्यापारी का मर्डर किया था. इसके बाद वे नेपाल भागने की फिराक में थे. लेकिन जयपुर पुलिस की टिप पर तीनों को पकड़ लिया गया. अब पुलिस उन्हें वापस जयपुर लेकर आएगी. दरअसल, जयपुर के बाल सुधार गृह से लॉरेंस गैंग का एक गुर्गा 22 बाल अपचारियों के साथ भाग गया था. इनमें से कुछ को पकड़ लिया गया. लेकिन लॉरेंस गैंग का गुर्गा और तीन बाल अपचारी अभी तक हाथ नहीं आए.

नेपाल भागने की मिली थी सूचना: डीसीपी जयपुर (पश्चिम) अमित कुमार के अनुसार, तीनों बाल अपचारियों के नेपाल भागने की टिप मिली थी. इस पर हरियाणा की रोहतक और उत्तर प्रदेश की मुजफ्फरनगर पुलिस को इसकी जानकारी दी गई. इसके बाद तीनों को नेपाल बॉर्डर से पकड़ा गया है. फिलहाल, पहले रोहतक पुलिस तीनों को रोहतक लेकर जाएगी. इसके बाद उन्हें जयपुर लाया जा सकता है.

पढ़ें: बाल सुधार गृह का गार्ड व व्यापारी गिरफ्तार,आर्थिक सहायता और बाहर से सामान उपलब्ध कराते थे दोनों

2 मार्च को दिया वारदात को अंजाम : इस बीच हरियाणा के रोहतक में 2 मार्च को एक स्क्रैप व्यापारी सचिन मुंजाल की हत्या कर दी गई. उनके पीछे लगी जयपुर पुलिस को जानकारी मिली कि सचिन की हत्या के मामले में बाल सुधार गृह से भागे बाल अपचारियों का ही हाथ है. बताया जा रहा है कि लॉरेंस गैंग के गुर्गे ने उनकी रोहित गोदारा से बात कार्रवाई जिसने उन्हें सचिन की हत्या का काम बताया. हत्या के बाद ये तीनों लगातार जगह बदलकर फरारी काट रहे थे.

जी-क्लब पर फायरिंग में शामिल था नाबालिग:जयपुर के जी-क्लब फायरिंग मामले में एक नाबालिग को भी पुलिस ने निरुद्ध किया था. इसके बाद से वह बाल सुधार गृह में ही था. इस साल 12 फरवरी को वह बाल सुधार गृह से 21 बाल अपचारियों के साथ भाग निकला था. बताया जा रहा है कि उसी ने तीन नाबालिगों की गैंगस्टर रोहित गोदारा से बात कार्रवाई. जिसने उन्हें मर्डर का टास्क दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details