रुड़की:मंगलौर कोतवाली पुलिस ने राहगीरों के सिर पर डंडा मारकर पैसे लूटने वाले तीन नाबालिग आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. आरोपियों के कब्जे से 1500 रुपये, मोबाइल और लूट की घटना में इस्तेमाल किया जाने वाला डंडा बरामद किया गया है. बताया जा रहा है कि तीनों आरोपी होटल में अच्छा-अच्छा खाना खाने और अपने शौक पूरा करने के लिए चोरी करते थे.
लूट करने वाले तीनों आरोपी नाबालिग:बता दें कि मंगलौर कोतवाली पुलिस को देहात क्षेत्र में लोगों से छीना-झपटी कर लूट करने की शिकायतें लगातार मिल रही थी. जिससे एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल द्वारा निर्देश दिए गए थे. जिसके बाद एक टीम का गठन किया गया. इसी बीच अलग-अलग माध्यमों से जानकारी इकट्ठा करके संभावित स्थल पर पहुंचकर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह पैसा कमाने के चलते अकेले जा रहे राहगीर के सिर पर डंडा मार कर लूट की वारदात को अंजाम देते हैं. इसके बाद तीनों होटल में अच्छा-अच्छा खाना खाने और अपने शौक पूरा करने के लिए लूट के पैसों का इस्तेमाल करते थे.