नई दिल्ली:द्वारका जिला पुलिस ने एक नाबालिग और एक ज्वेलर को चोरी की ज्वेलरी के साथ गिरफ्तार किया है. नाबालिग ने अपनी गर्लफ्रेंड को गिफ्ट देकर इंप्रेस करने के लिए अपने ही घर से आभूषण की चोरी की थी. डीसीपी अंकित सिंह से मिली जानकारी के अनुसार, 2 अगस्त को नजफगढ़ इलाके में एक घर में चोरी की घटना हुई, जिसे लेकर 3 अगस्त को शिकायत मिली थी. मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की गई, जिसके बाद एंटी बर्गलरी सेल ने वारदात वाली जगह और आसपास के तमाम सीसीटीवी फुटेज को चेक किया.
जांच के दौरान पुलिस को किसी बाहर के व्यक्ति द्वारा आने की जानकारी नहीं मिली, जिसपर परिवार के लोगों से पूछताछ शुरू की गई. पता चला कि वारदात के दिन से ही गायब है. इसके बाद पुलिस ने उसके स्कूल के दोस्तों से भी पूछताछ की तो पता चला कि हाल ही में उसने 50 हजार रुपये का फोन खरीदा था. पुलिस ने छापेमारी शुरू की लेकिन वह नहीं मिला, लेकिन पुलिस को जानकारी मिली की नाबालिग घर आने वाला है, जिसे ट्रैप लगाकर पकड़ लिया गया और फोन भी बरामद किया गया.