जांजगीर चांपा:जिले के शिवरीनारायण पुलिस ने किशोरी के अपहरण और दुष्कर्म मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने शिवरीनारायण थाना क्षेत्र की रहने वाली नाबालिक का अपहरण कर उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया था. किशोरी के पिता ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
जांजगीर चांपा में नाबालिग को अगवा कर उसके साथ दुष्कर्म, दो महीने बाद आरोपी अरेस्ट - Minor raped in Janjgir Champa
जांजगीर चांपा में नाबालिग से दुष्कर्म मामले में पुलिस ने 2 माह बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. 16 मई को युवती के गुमशुदगी की शिकायत शिवरीनारायण थाने में दर्ज कराई गई थी. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Jul 28, 2024, 5:52 PM IST
जानिए क्या है पूरा मामला:ये पूरा मामला जांजगीर चांपा के शिवरीनारायण थाना क्षेत्र का है. यहां एक नाबालिग 16 मई से ही घर से गायब थी. युवती के गुमशुदगी की शिकायत उसके पिता ने 16 मई को थाने में की. इसका बाद पुलिस जांच में जुट गई. जांच के दौरान पुलिस को आरोपी के बारे में मुखबिर से सूचना मिली. सूचना के आधार पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर नाबालिग को भी सकुशल बरामद किया. नाबालिग ने बताया कि स्कूल जाते समय उसकी युवक से जान पहचान हुई थी. धोखे से वो उसे अपने साथ ले गया था. जबरदस्ती उसने कई बार उसके साथ दुष्कर्म भी किया.
आरोपी गिरफ्तार:नाबालिग के बायान के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 363 के अलावा 376,04,06 पॉक्सो एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर लिया. आरोपी ने भी पूछताछ के दौरान अपना जुर्म कबूल कर लिया है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया है. अदालत ने आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है. नाबालिग को पुलिस ने उसके परिजनों को सौंप दिया है. फिलहाल पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.