गौरेला पेंड्रा मरवाही:गौरेला थाना क्षेत्र में 12 साल की नाबालिग के साथ दुष्कर्म की घटना हुई है. ।नाबालिग जब अपने घर के आंगन में बैठकर आग ताप रही थी उसी दौरान पड़ोस में रहने वाला युवक उसे बहलाफुसला कर सुनसान जगह पर ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया.
नाबालिग को बहला फुसलाकर दुष्कर्म:घरवालों को इस बारे में जानकारी होने के बाद पहले तो उन्होंने आरोपी युवक की पिटाई की. उसके बाद तुरंत डायल 112 पर फोन कर इसकी जानकारी दी. परिजन, नाबालिग को लेकर गौरेला थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म की धाराओं के तहत केस दर्ज किया और कार्रवाई शुरू की.
गौरेला पेंड्रा मरवाही में नाबालिग से दुष्कर्म (ETV Bharat Chhattisgarh)
गौरेला थाना क्षेत्र के एक गांव का मामला है. नाबालिग के साथ उसके पड़ोस में रहने वाले ने दुष्कर्म किया. आरोपी के खिलाफ धारा-137(2) 64, 65 BNS, 4(2) पाक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया. आरोपी को गिरफ्तार किया गया है.-ओम चंदेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक
नाबालिग के परिजनों ने आरोपी की पिटाई की:अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओम चंदेल ने बताया कि आरोपी पड़ोस में रहता था और इनका दूर का रिश्तेदार भी है. घटना का खुलासा होने के बाद दोनों परिवारों के बीच पहले वाद विवाद हुआ और मारपीट भी हुई. इस दौरान आरोपी को चोट लगी है. इस मामले में भी कार्रवाई की जा रही है.