देहरादून:प्रोविंशियल आर्म्ड कांस्टेबुलरी (पीएसी) में तैनात एक जवान द्वारा टिहरी की नाबालिग से दुष्कर्म किया गया. पीड़िता ने देहरादून के पंडित दीनदयाल उपाध्याय जिला चिकित्सालय में शिशु को जन्म दिया. लेकिन दूसरे दिन ही शिशु की मौत हो गई. मामले ने अब तूल पकड़ लिया है. कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष ने पीड़िता से मुलाकात की और डॉक्टरों से नाबालिग के स्वास्थ्य का हाल जाना.
कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने अस्पताल पहुंचकर पीड़िता का हालचाल जाना. सूर्यकांत धस्माना के मुताबिक, कैंपटी थाने के तहत आने वाली स्थानीय नाबालिग के साथ पीएसी में तैनात सिपाही ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया. इसके बाद उसपर दुश्चरित्र होने का आरोप लगाकर उसे डराना, धमकाया और शादी करने से इंकार किया.
धस्माना ने आगे कहा, लड़की जो 17 साल की थी और 7 महीने की गर्भवती थी, को 13 सितंबर को देहरादून के कोरोनेशन अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वहां उसने एक नवजात को जन्म दिया, जिसकी अगले दिन मौत हो गई. उन्होंने इस मामले को गंभीर बताया है. धस्माना ने कहा कि मामले में दो आरोपियों के खिलाफ कैंपटी थाने में 13 सितंबर को मुकदमा दर्ज हो गया था. कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष ने टिहरी से पुलिस अधिकारी को फोन कर इस बात पर गहरी नाराजगी भी जाहिर की है.