शाहजहांपुर : जिले में मंगलवार को संदिग्ध परिस्थितियों में किशोरी की मौत हो गई. सूचना मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया. पुलिस को छात्रा के पास में सुसाइड नोट भी मिला है. सूचना पर मौके पर फाॅरेंसिक टीम भी पहुंची. मौके से पुलिस को सुसाइड नोट भी मिला. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
पुलिस के मुताबिक घटना थाना तिलहर क्षेत्र के एक गांव की है. यहां की रहने वाली कक्षा 10 की छात्रा मंगलवार देर रात अपने कमरे में थी. इसी दौरान परिवार वालों को आवाज सुनाई दी. परिजन कमरे में पहुंचे तो वहां छात्रा लहूलुहान मिली. घटना की सूचना मिलते ही इलाके में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. परिजनों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू की.
पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है. पुलिस के मुताबिक, छात्रा ने सुसाइड नोट में आत्महत्या की वजह नहीं लिखी है. पास में एक तमंचा भी पड़ा मिला. पुलिस की प्राथमिक जांच में आत्महत्या की बात सामने आ रही है. फिलहाल छात्रा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पुलिस ने मामले में कार्रवाई भी शुरू कर दी है.