फरीदाबाद: धौज थाना पुलिस की टीम ने नाबालिग लड़की की हत्या मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम मिर्जाशाद उर्फ निज्जा है. जो दक्षिणी दिल्ली के चंदन हुल्ला गांव का रहने वाला है. आरोपी रिश्ते में मृतक लड़की का मामा लगता है. 7 जून 2024 को ताहिर वासी धौज ने सऊदी अरब से पुलिस आयुक्त को मेल के माध्यम से एक शिकायत दी कि उसकी पत्नी हनीफा, साली रुकसीना, साढू जफरुद्दीन व साले मिर्जाशाद उर्फ निज्जा ने मिलकर उसकी लड़की परवीना (17) की हत्या की है.
फरीदाबाद में नाबालिग की हत्या मामला: इस मेल पर कार्रवाई करते हुए धौज थाना पुलिस ने मृतक लड़की की मां के बयान दर्ज किए. जिसमें बताया गया कि उसकी लड़की ने पिछले साल गले में चुन्नी लगाकर खुदकुशी कर ली थी. मामले में जांच करते हुए पता चला कि मृतक लड़की परवीना (17) की लाश मकान में दबी हुई है. लाश को निकालने के लिए SDM बड़खल को पत्र लिखकर ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त कराया गया. मौके पर seen of crime डॉक्टर मनीषा की टीम व फोटोग्राफर पर बुलाया गया.
धौज थाना में मामला दर्ज: मृतका परवीना की माता की बताई जगह पर खुदाई करने पर मानव कंकाल मिला. जिसका पोस्टमार्टम नलहड मेडिकल कॉलेज में कराया गया. 27 जून 2024 को एसएचओ धौज को शिकायतकर्ता ताहिर ने सऊदी अरब से आकर लिखित शिकायत दी. जिस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए, उच्च अधिकारियों को सूचना दी गई. पुलिस उपायुक्त एनआईटी कुलदीप सिंह ने मामले में संज्ञान लेते हुए तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए. पुलिस प्रवक्ता यशपाल ने बताया कि मृतका के पिता की शिकायत पर धौज थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की.