पलामू:रील बनाने के दौरान कोयल नदी में डूबने वाले नाबालिग का शव तीन दिनों के बाद बरामद हुआ है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. 21 सितंबर को मेदिनीनगर टाउन थाना क्षेत्र में कोयल नदी के तटीय क्षेत्र में कुछ दोस्त नहाने गए हुए थे. इसी क्रम में नाबालिग ने अपने दोस्त को मोबाइल दिया और नहाने का वीडियो बनाने के लिए कहा. इस दौरान नाबालिग नदी में डूब गया. नाबालिग के दोस्त ने उसे गहरे पानी में जाने से मना भी किया, लेकिन नाबालिग नहीं माना.
पिछले तीन दिनों से परिजन लगातार कोयल नदी के तटीय क्षेत्र में नाबालिग को खोजने में जुटे हुए थे. इस बीच सोमवार को पलामू के सदर थाना क्षेत्र के सिंगरा के सिद्धवन के इलाके में ग्रामीण नदी के इलाके में घूमने गए थे. इस दौरान उन्होंने देखा कि नदी में शव पड़ा हुआ है. ग्रामीणों ने तत्काल इसकी जानकारी परिजनों को दी. जिसके बाद परिजन सदर थाना क्षेत्र के सिंगरा में कोयल नदी पहुंचे. मृतक नाबालिग मेदिनीनगर टाउन थाना क्षेत्र के घास पट्टी का रहने वाला है.