गोरखपुर/आजमगढ़ः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के पर मंगलवार को गोरखपुर में आयोजित कार्यक्रम में जिले के प्रभारी और यूपी सरकार के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह शामिल हुए. कार्यक्रम के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि योगी सरकार में किसी भी अपराधी की जाति देखकर एनकाउंटर नहीं किया जाता. जो जैसा जुर्म करता है, उसको वैसी सजा मिलती है. अखिलेश यादव किसी भी एनकाउंटर पर जाति का रोना न रोएं. सपा सरकार में भी कई यादव मारे गए हैं.
मीडिया से बातचीत करते मंत्री स्वतंत्र देव सिंह. (Video Credit; ETV Bharat) सपा और कांग्रेस से सावाधन रहने की जरूरतःस्वतंत्र देव ने कहा कि देश की वंशवादी पार्टियां और उसके नेता, मौका मिलते ही देश को लूट लेंगे. सपा और कांग्रेस से लोगों को सावधान रहने की जरूरत है. उत्तर प्रदेश और भारत में किसी भी तरह का कोई संकट नहीं है. दुनिया के कई देशों में लोगों को वेतन और खाने के लाले पड़ रहे हैं. वहां के राष्ट्रपति को जनता सड़क पर दौड़ा रही है. लेकिन मोदी और योगीराज में लोग अमन-चैन से जी रहे हैं. इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर लोगों को बधाई देते हुए नेताओं, सामाजिक कार्यकर्ताओं और सभी से स्वच्छता, सफाई, पौधरोपण जैसे अभियान को आगे बढ़ाने की अपील की.
एक भी भ्रष्टाचार का मामला उजागर नहीं हुआःस्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि प्रदेश की योगी सरकार में भ्रष्टाचार नाम की कोई चीज नहीं है. उनके ही मंत्रालय सिंचाई विभाग में अभी तक कोई भी भ्रष्टाचार का मामला उजागर नहीं हुआ, जो भी प्रोजेक्ट स्वीकृत हुए वह समय पर तैयार हुए. वहीं, सपा की सरकार में बंधे बनते थे और बह जाते थे. जनता के धन का जमकर लूट खसोट होता था. उन्होंने कहा कि उनके हाथ से एक इंजीनियर का भी ट्रांसफर कोई नहीं कर सकता.
जो जुर्म करेगा, उसे सजा मिलेगीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में युवाओं का हौसला बढ़ाने पहुंचे केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री कमलेश पासवान ने भी पीएम मोदी की तारीफ करते हुए, उनके शतायु होने की कामना की. कमलेश ने कहा कि अपराधियों के एनकाउंटर पर सपा मुखिया अखिलेश यादव जो बयान दे रहे हैं, उसे उन्हें देखना और समझना चाहिए. अपराधी, अपराधी होता है, उसकी कोई जाति नहीं होती. जो जुर्म करता है वह सजा पाता है. पुलिस भी अपना काम करती ही है. उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर भी तंज कसा और कहा कि, आबकारी नीति में जो उनके ऊपर आरोप लगे हैं, वह उससे खुद को बचाने के लिए कोई भी कदम उठाएं, लेकिन जनता उनके चरित्र को जान चुकी है.
आजमगढ़ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन मनाते मंत्री अनिल राजभर. (Video Credit; ETV Bharat) गुंडों, माफिया का संरक्षण देने वालों के पेट में हो रहा दर्दःवहीं, आज़मगढ़ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में कार्यक्रम का आयोजन कर केक काटा गया. इस दौरान कैबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार व आजमगढ़ के प्रभारी मंत्री अनिल राजभर भी मौजूद रहे. प्रभारी मंत्री ने प्रधानमंत्री के अच्छी सेहत व शतायु होने की कामना के साथ ही भगवान विश्वकर्मा से भी प्रार्थना की कि ऐसे ही मां भारती के परचम को दुनिया भर में लहराएं. अनिल राजभर ने कहा कि लगातार तीसरी बार एनडीए की सरकार बनी और पीएम मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बने, लेकिन खुशी प्रतिपक्ष के लोग मना रहे थे. मंत्री ने कहा कि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय को अपना इतिहास देखना चाहिए और फिर एनसीआरबी का डाटा रखना चाहिए. जो लोग गुंडों, माफियाओं को पैदा करते हैं, उनके पेट में तो दर्द होगा ही. लेकिन आज योगी सरकार अपराध के प्रति जीरो टॉलरेंस रखती है और कोई भी पीड़ित थाना जाता है तो उसका मुकदमा लिखा जाता है. पहले की सरकार में मुकदमे नहीं होते थे.उन्होंने कांग्रेस नेता को उत्तर प्रदेश में दुष्कर्म जैसी घटनाओं में सपा नेताओं की संलिप्तता को लेकर भी सवाल उठाया और कहा कि क्या कांग्रेस के नेता सपा से गठबंधन तोड़ेंगे. लखनऊ में प्रेस कांफ्रेस करते भूपेंद्र चौधरी. (Video Credit; ETV Bharat) भारत के संविधान की सबसे बड़े रक्षक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी: भूपेंद्र सिंह चौधरी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने भाजपा मुख्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में कहा कि देश में आज संविधान के सबसे बड़े रक्षक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद हैं.उन्होंने पिछले 10 साल से अधिक के समय मेंभारत की दशा दिशा को बदल दिया है.इसी तरह से उत्तर प्रदेश में विपक्ष जहां अपराधियों में जाति ढूंढ रहा है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जीरो टॉलरेंस के आधार पर अपराध और अपराधियों के समूल नाश में जुटे हुए हैं. पीएम मोदी के नेतृत्व में गरीबों की सेवा केंद्र सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है. पीएम मोदी के नेतृत्व में देश का सम्मान दुनिया में बढ़ा है. भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कहा कि आज संविधान की बात होती है. जबकि भारतीय संविधान के सबसे बड़े रक्षक के रूप में सामने प्रधानमंत्री के तौर पर सामने आए है. विपक्ष के लोग अपराधियों में जाति ढूंढते हैं. मगर हमारी सरकार न जाति देखी है ना धर्म. जो भी जनता को परेशान करता है. ऐसे अपराधी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाती है.
कानपुर मेयर और उच्च शिक्षा मंत्री ने लगाई झाड़ू. (Video Credit; ETV Bharat) पीएम के जन्मदिन पर उच्च शिक्षा मंत्री ने लगाई झाड़ू, बोले केजरीवाल सबसे धूर्त नेता
कानपुर:पीएम मोदी के जन्मदिन पर देश के हर कोने में भाजपा कार्यकर्ताओं ने जहां स्वच्छता अभियान चलाया, तो वहीं युवा कार्यकर्ताओं ने रक्तदान जैसा पुनीत कार्य भी किया. इसी सिलसिले में मंगलवार को पहली बार प्रभारी मंत्री के तौर पर कानपुर पहुंचे उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने भी मेयर प्रमिला पांडेय के साथ नगर निगम मुख्यालय के पास झाड़ू लगाई. इसके बाद उच्च शिक्षा मंत्री ने बातचीत के दौरान कहा कि अरविंद केजरीवाल सबसे धूर्त नेता हैं. उनकी राजनीतिक गतिविधियों पर सभी हंस रहे हैं. उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने प्रमिला सभागार के अंदर आयोजित कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी के जन्मदिन पर पीएम आवासा योजना के लाभार्थियों को चाभी सौंपी. इस मौके पर भाजपा सांसद रमेश अवस्थी, विधायक सुरेंद्र मैथानी आदि उपस्थित रहे. उच्च शिक्षा मंत्री ने कहा कि पीएम मोदी के कार्यकाल में करोड़ों लोगों को आवास मिल गए हैं. यह सबका साथ, सबका विश्वास का ही एक बड़ा उदाहरण है.
अलीगढ़ में लाभर्थियों को सौंपी गई आवास की चाभी. (Video Credit; ETV Bharat) PM मोदी के जन्मदिन पर अलीगढ़ वासियों को मिली 2860 आवास की सौगात
अलीगढ़ःउड़ीसा से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अलीगढ़ के ढाई हजार से ज्यादा लोगों को आवास योजना का लाभ दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस कार्यक्रम में कल्याण सिंह हैबिटेट सेंटर में दर्जनों लोग मौजूद रहे.इस दौरान लाभार्थियों को चेक व आवास योजना का लाभ देते हुए भारतीय जनता पार्टी के लोगों के द्वारा आज के दिन को स्वर्णिम दिन बताया है, जिस दिन में लोग लाभान्वित हो रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी के नगर के मेयर प्रशांत सिंघल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज जन्मदिन है. इस मौके पर देश भर के लोगों को तमाम तरह की योजनाओं का लाभ मिला है. अलीगढ़ में भी 2860 से ज्यादा लोगों को आवास योजना के लाभ से लाभान्वित किया गया है. साथ ही उज्ज्वला योजना सहित अन्य योजनाओं का लाभ सीधे लाभार्थियों को दिया गया है.
अपराधियों को बढ़ावा देना अखिलेश यादव और उनके परिवार की पुरानी परंपरा
हरदोईःविश्वकर्मा जयंती एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर समाज कल्याण अनुसूचित जाति एवं जनजाति मंत्री असीम अरुण ने जिले के विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत की. आरआर कॉलेज में प्रधानमंत्री के जन्मदिन के अवसर पर उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर आधारित प्रदर्शनी का फीता काटकर उदघाटन किया. इसी के साथ स्वच्छता पखवाड़े 2024 की शुरुआत कर उन्होंने रक्तदान शिविर में रक्तदान भी किया. कार्यक्रम के बाद मंत्री ने कहा कि अपराधियों को बढ़ावा देना अखिलेश यादव व उनके परिवार की पुरानी परंपरा है. प्रेक्षा ग्रह में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि यह हमारा सौभाग्य है कि आज हम भगवान विश्वकर्मा की जयंती और प्रधानमंत्री का जन्मदिन दोनों मना रहे हैं. विकास के लिए हम सबको मिलकर चलना है.सरकार भ्रष्टाचार मुक्त विकास के लिए निरंतर कार्यरत है.
इसे भी पढ़ें-सीएम योगी बोले, पीएम मोदी के प्रयासों से 3 वर्ष में भारत दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था होगा