झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पेयजल मंत्री मिथिलेश ठाकुर और वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने ग्रहण किया पदभार, कहा- पूर्व की योजनाओं को जनता तक पहुंचाएंगे - पेयजल मंत्री मिथिलेश ठाकुर

Ministers took charge in Ranchi. रांची में पेयजल मंत्री मिथिलेश ठाकुर और वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने पदभार ग्रहण किया. उन्होंने अपने अपने विभाग का चार्ज ले लिया है. नेपाल हाउस स्थित पेयजल एवं स्वच्छता विभाग में अधिकारियों ने मंत्री को बुके देकर स्वागत किया. झारखंड मंत्रालय में भी वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव का स्वागत.

Ministers Mithilesh Thakur and Rameshwar Oraon took charge of their departments in Ranchi
रांची में पेयजल मंत्री मिथिलेश ठाकुर और वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने पदभार ग्रहण किया.

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 19, 2024, 6:15 PM IST

रांची में पेयजल मंत्री मिथिलेश ठाकुर और वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने पदभार ग्रहण किया.

रांचीः चंपई मंत्रिमंडल में जगह बनाने में सफल रहे मंत्रियों का पदभार ग्रहण सोमवार को भी जारी रहा. सबसे पहले पेयजल मंत्री मिथिलेश ठाकुर नेपाल हाउस स्थित पेयजल एवं स्वच्छता विभाग पहुंचे, जहां विभागीय अधिकारियों ने पुष्प कुछ भेंट कर स्वागत किया.

इस मौके पर मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि विपक्ष की साजिश की वजह से राज्य में नेतृत्व परिवर्तन हुआ है, जिसके कारण नए सिरे से मंत्रिमंडल का गठन हुआ है. ऐसे में मुझे एक बार फिर पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की जिम्मेदारी दी गई है. सीएम चंपई सोरेन के नेतृत्व में राज्य में विकास का कार्य पिछली सरकार में लाई गई योजना के अनुरूप तीव्र गति से चलेगा. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग महत्वपूर्ण विभाग है, जिसके तहत चलने वाली योजना का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का काम किया जाएगा.

मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि मंत्रिमंडल में शामिल सभी मंत्री चंपई सोरेन के नेतृत्व में राज्य में विकास कार्य को गति देने का काम करेंगे. विपक्ष पर हमला बोलते हुए मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि साजिश के तहत मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को जेल भेजने का काम किया गया और सत्ता हथियाने के लिए प्रपंच रचे गए. लेकिन गठबंधन के सभी साथी एकजुट रहे और हम इसे विफल करने में कामयाब रहे.

पूर्व में लाई गयी योजना को जनता तक पहुंचाएंगे- वित्त मंत्रीः

दूसरी बार वित्त मंत्री की जिम्मेदारी संभालने में सफल रहे मंत्री रामेश्वर उरांव सोमवार को झारखंड मंत्रालय स्थित वित्त विभाग में पदभार ग्रहण किया. इस मौके पर विभागीय अधिकारियों के द्वारा वित्त मंत्री का स्वागत किया गया. मीडियाकर्मियों से बातचीत के दौरान डॉ रामेश्वर उरांव ने कहा कि पूर्व में लाई गयी योजना को जनता तक पहुंचाने का काम आने वाले समय में होगा. इसमें जो भी कमियां रह गई हैं उसे दूर करके राज्य में गरीबी और पिछड़ापन को दूर करने का काम किया जाएगा. उन्होंने कहा कि जिस तरह से राज्य में सियासी संकट आई और विपक्ष ने साजिश रची, इस वजह से कामकाज जरूर प्रभावित हुआ. लेकिन अब सब कुछ सामान्य हो रहा है तो विकास का कार्य तेज गति से होगा.

इसे भी पढ़ें- चंपई मंत्रिमंडल के मंत्रियों ने ग्रहण किया पदभार, काम-काज में गति लाने का दिया भरोसा

इसे भी पढे़ं- चंपई सरकार में हेमंत फोबिया! सीएम और मंत्रियों के दफ्तरों में लगी हैं पूर्व सीएम की तस्वीरें, प्रोटोकॉल का उल्लंघन, विपक्ष ने उठाए सवाल

ABOUT THE AUTHOR

...view details