रांचीः चंपई मंत्रिमंडल में जगह बनाने में सफल रहे मंत्रियों का पदभार ग्रहण सोमवार को भी जारी रहा. सबसे पहले पेयजल मंत्री मिथिलेश ठाकुर नेपाल हाउस स्थित पेयजल एवं स्वच्छता विभाग पहुंचे, जहां विभागीय अधिकारियों ने पुष्प कुछ भेंट कर स्वागत किया.
इस मौके पर मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि विपक्ष की साजिश की वजह से राज्य में नेतृत्व परिवर्तन हुआ है, जिसके कारण नए सिरे से मंत्रिमंडल का गठन हुआ है. ऐसे में मुझे एक बार फिर पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की जिम्मेदारी दी गई है. सीएम चंपई सोरेन के नेतृत्व में राज्य में विकास का कार्य पिछली सरकार में लाई गई योजना के अनुरूप तीव्र गति से चलेगा. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग महत्वपूर्ण विभाग है, जिसके तहत चलने वाली योजना का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का काम किया जाएगा.
मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि मंत्रिमंडल में शामिल सभी मंत्री चंपई सोरेन के नेतृत्व में राज्य में विकास कार्य को गति देने का काम करेंगे. विपक्ष पर हमला बोलते हुए मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि साजिश के तहत मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को जेल भेजने का काम किया गया और सत्ता हथियाने के लिए प्रपंच रचे गए. लेकिन गठबंधन के सभी साथी एकजुट रहे और हम इसे विफल करने में कामयाब रहे.