उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रामलला के दरबार में आज योगी सरकार, थोड़ी देर में लग्जरी बसों से अयोध्या रवाना होंगे यूपी के विधायक, अखिलेश का इनकार

मंत्री और विधायकों को अयोध्या में भगवान राम के दर्शन के लिए ले जाने वाली 10 बसें (Ministers and MLA luxury buses) तैयार हैं. विधायक और मंत्रियों (luxury buses of UP Roadways) के लिए इन सभी बसों को गुलाब और गेंदों के फूलों से सजाया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 10, 2024, 9:32 PM IST

Updated : Feb 11, 2024, 8:17 AM IST

परिवहन निगम के प्रधान प्रबंधक मनोज कुमार ने दी जानकारी

लखनऊ: उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की 10 सुपर लक्जरी बसों से रविवार को योगी आदित्यनाथ सरकार के मंत्री और विधायक अयोध्या में भगवान राम के दर्शन करने के लिए रवाना होंगे. सीएम योगी भी अयोध्या पहुंचेंगे. वहीं, अखिलेश यादव ने शनिवार को सदन में विधानसभा अध्यक्ष के निमंत्रण को ठुकरा दिया. वहीं, यात्रा के दौरान बसों में किसी तरह की कोई कमी सामने न आए, इसे ध्यान में रखते हुए परिवहन निगम के अधिकारियों ने शनिवार को लखनऊ स्थित क्षेत्रीय कार्यशाला में बसों का बारीकी से निरीक्षण किया. परिवहन विभाग के अधिकारियों ने बसों को तकनीकी रूप से जांचा और परखा. इसके बाद उन्होंने बसों की कंडीशन पर सहमति जताई. वहीं, रविवार को सुबह सभी लग्जरी बसें तैयार हो गई हैं. थोड़ी ही देर में यूपी के विधायक अयोध्या के लिए रवाना होंगे.

लखनऊ से अयोध्या के लिए रवाना होने वाली 10 सुपर लग्जरी पवन हंस बसों को क्षेत्रीय कार्यशाला में दुरुस्त किया जा रहा है. उनकी साफ सफाई की जा रही है. सीटों को दुरुस्त किया गया है. इन सभी बसों को गुलाब और गेंदे के साथ ही टेसू के फूलों से भी सजाया जा रहा है. जिन सीटों पर मंत्री और विधायक बैठेंगे उन सीटों पर भी खुशबू फैलाने के लिए फूल लगाए गए हैं. बसों में साफ सुथरे पर्दे लगाए गए हैं. नई कारपेट बिछाई गई है. बसों में भगवान राम के झंडे और राम मंदिर के स्टीकर लगाए जा रहे हैं. परिवहन निगम की सभी बसों में राम धुन पहले से ही बज रही है. इन पवन हंस बसों में भी रामधुन की पूरी व्यवस्था की गई है. सभी माननीय राम की नगरी अयोध्या जाते समय राम के भजनों का लुत्फ लेते हुए जाएंगे.

इसे भी पढ़े-मौनी अमावस्या 2024 का स्नान करके श्रद्धालु की भीड़ पहुंची अयोध्या, किए रामलला के दर्शन

आरआई ने किया भौतिक निरीक्षण:आरटीओ कार्यालय में तैनात संभागीय प्राविधिक अधिकारी (आरआई) प्रशांत कुमार और विष्णु कुमार ने बताया, कि इन सभी 10 बसों का कार्यशाला में भौतिक निरीक्षण किया गया है. बसों की सभी लाइट जलाकर देखी गई है. इंडिकेटर काम कर रहा है या नहीं इसे भी परखा गया है. बसों के टायरों का निरीक्षण किया गया है. विंडस्क्रीन पर लगे वाइपर काम कर रहे हैं या नहीं, इसकी भी जांच की गई है. बसों के एलाइनमेंट को भी चेक किया गया है. कोई कमी सामने आने पर तत्काल उसे दुरुस्त भी कराया गया है. इसके बाद ही इन बसों को दोनों अधिकारियों की तरफ से ग्रीन सिग्नल दिया गया है.

क्या कहते हैं जीएम:परिवहन निगम के प्रधान प्रबंधक (संचालन) मनोज कुमार ने बसों की व्यवस्था पर संतोष जाहिर करते हुए, कहा कि बसों को बेहतर तरीके से संवारा गया है. विधायकों, मंत्रियों को किसी तरह की कोई दिक्कत न हो, इसका खास ख्याल रखा गया है. बसों में आरामदायक सीटें हैं. राम धुन अयोध्या तक बसों में बस्ती रहेगी. बसों की साज सज्जा की जा रही है. सुबह ही यह सभी बसें विधान भवन के सामने लग जाएंगी. सभी माननीय लखनऊ से अयोध्या इन्हीं बसों से जाएंगे और वापस आएंगे.

यह भी पढे़-रोडवेज की लग्जरी बसों से भगवान राम के दर्शन को अयोध्या जाएंगे यूपी के विधायक

Last Updated : Feb 11, 2024, 8:17 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details