लखनऊ: उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की 10 सुपर लक्जरी बसों से रविवार को योगी आदित्यनाथ सरकार के मंत्री और विधायक अयोध्या में भगवान राम के दर्शन करने के लिए रवाना होंगे. सीएम योगी भी अयोध्या पहुंचेंगे. वहीं, अखिलेश यादव ने शनिवार को सदन में विधानसभा अध्यक्ष के निमंत्रण को ठुकरा दिया. वहीं, यात्रा के दौरान बसों में किसी तरह की कोई कमी सामने न आए, इसे ध्यान में रखते हुए परिवहन निगम के अधिकारियों ने शनिवार को लखनऊ स्थित क्षेत्रीय कार्यशाला में बसों का बारीकी से निरीक्षण किया. परिवहन विभाग के अधिकारियों ने बसों को तकनीकी रूप से जांचा और परखा. इसके बाद उन्होंने बसों की कंडीशन पर सहमति जताई. वहीं, रविवार को सुबह सभी लग्जरी बसें तैयार हो गई हैं. थोड़ी ही देर में यूपी के विधायक अयोध्या के लिए रवाना होंगे.
लखनऊ से अयोध्या के लिए रवाना होने वाली 10 सुपर लग्जरी पवन हंस बसों को क्षेत्रीय कार्यशाला में दुरुस्त किया जा रहा है. उनकी साफ सफाई की जा रही है. सीटों को दुरुस्त किया गया है. इन सभी बसों को गुलाब और गेंदे के साथ ही टेसू के फूलों से भी सजाया जा रहा है. जिन सीटों पर मंत्री और विधायक बैठेंगे उन सीटों पर भी खुशबू फैलाने के लिए फूल लगाए गए हैं. बसों में साफ सुथरे पर्दे लगाए गए हैं. नई कारपेट बिछाई गई है. बसों में भगवान राम के झंडे और राम मंदिर के स्टीकर लगाए जा रहे हैं. परिवहन निगम की सभी बसों में राम धुन पहले से ही बज रही है. इन पवन हंस बसों में भी रामधुन की पूरी व्यवस्था की गई है. सभी माननीय राम की नगरी अयोध्या जाते समय राम के भजनों का लुत्फ लेते हुए जाएंगे.
इसे भी पढ़े-मौनी अमावस्या 2024 का स्नान करके श्रद्धालु की भीड़ पहुंची अयोध्या, किए रामलला के दर्शन