देहरादून: दिल्ली में ऊर्जा मंत्रियों के सम्मेलन के लिए उत्तराखंड ने भी अपनी तैयारी पूरी कर ली है. सम्मेलन के दौरान उत्तराखंड के विभिन्न ऊर्जा सेक्टर से जुड़े मामलों को रखा जाएगा, जिसके लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल को नामित किया है. कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने ऊर्जा विभाग के अधिकारियों से तमाम मामलों पर बातचीत की और दिल्ली में होने वाले इस सम्मेलन से पहले प्रदेश के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की.
दिल्ली में ऊर्जा मंत्रियों के सम्मेलन के लिए कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे. दरअसल प्रदेश में ऊर्जा मंत्रालय खुद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी देखते हैं और अपने कार्यक्रमों की व्यवस्था के चलते उन्होंने ऊर्जा मंत्रियों के सम्मेलन की जिम्मेदारी कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल को दी है.
कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने दिल्ली में होने वाले सम्मेलन के लिए आज ऊर्जा विभाग के अधिकारियों से विभिन्न मसलों पर बातचीत की और दिल्ली रवाना होने से पहले प्रदेश के ऊर्जा सेक्टर से जुड़े अहम बिंदुओं पर चर्चा की. देश में तीसरी बार मोदी सरकार बनने के बाद ऊर्जा मंत्रियों का यह पहला सम्मेलन है.