मनेंद्रगढ चिरमिरी भरतपुर :मनेंद्रगढ़ में स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने पुलिस परेड ग्राउंड में ध्वजारोहण किया. इस अवसर पर मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल ने परेड की सलामी ली. ध्वजारोहण और परेड निरीक्षण बाद के बाद मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल ने मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया.इसके बाद शांति के प्रतीक सफेद कबूतरों और गुब्बारों को छोड़ा.
रिपब्लिक डे पर हुआ रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन :गणतंत्र दिवस के मौके पर जिले भर में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. जिसमें बच्चों ने छत्तीसगढ़ी संस्कृति,देश भक्ति सहित कई कार्यक्रम प्रस्तुत किए.मुख्य अतिथि ने इसके बाद पुरस्कार का वितरण किया. आपको बता दें इस दौरान मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल ने जिले में शहीद हुए जवानों के परिजनों से मुलाकात की.इस दौरान श्यामबिहारी जायसवाल ने कहा कि हमारे देश के संविधान ने सभी को बराबरी का दर्जा दिया है.आज संविधान की बदौलत ही देश में हर वर्ग को उसका अधिकार मिला है.