छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

चिरमिरी में शिवभक्तों की कांवड़ यात्रा, झूमते नजर आए मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल - Kanwar Yatra in Chirmiri - KANWAR YATRA IN CHIRMIRI

चिरमिरी में रविवार को शिवभक्तों की कांवड़ यात्रा में छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री शामिल हुए. इस दौरान मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल झूमते नजर आए. साथ ही कांवड़ियों पर फूलों की वर्षा भी उन्होंने की.

Minister Shyam Bihari Jaiswal dancing
झूमते नजर आए मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Aug 11, 2024, 10:48 PM IST

Updated : Aug 11, 2024, 11:03 PM IST

कांवड़ यात्रा में मंत्रीजी (ETV Bharat)

मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर:चिरमिरी में हर साल की तरह इस साल भी बजरंग सेना की ओर से भव्य कांवड़ यात्रा निकाली गई. इस यात्रा में हजारों की तादाद में शिव भक्त शामिल हुए. इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल शामिल हुए. स्वास्थ्य मंत्री ने इस दौरान कांवड़ियों पर फूलों की वर्षा की.

कांवड़ियों संग झूमते नजर आए मंत्री: बजरंग सेना की ओर से निकाली गई कांवड़ यात्रा हल्दीबाड़ी से शहर होते हुए गोदरीपारा राम मंदिर तक चली. इस दस किलोमीटर की यात्रा में मंत्री जी कांवड़ियों संग झूमते नजर आए. मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल ने कांवड़ यात्रियों पर फूलों की बर्षा की. मंत्री जी के इस अंदाज को देख लोग काफी खुश हुए.

सावन में शिवभक्तों में गजब का उत्साह:इस कांवड़ यात्रा में शामिल श्याम बिहारी जयसवाल ने बजरंग सेना को बधाई दी. श्यामबिहारी जायसवाल ने कहा, "आज ही भोर में मैं बाबा बैजनाथ जी का दर्शन कर वहां से जल चढ़ा कर आया हू. ये मेरा सौभाग्य है, जो कांवड़ियों का स्वागत करने का मौका मिला. निश्चित तौर पर यह हमारी सनातन की संस्कृति है. कांवड़ यात्रा में शामिल शिवभक्त सनातन हिन्दू समाज के लोगों का आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं. आज भी हजारों के संख्या में लोग नंगे पैर पैदल कांवड़ यात्रा में शामिल होते हैं."

"बजरंग सेना के तत्वाधान में भव्य कांवड़ यात्रा चिरमिरी क्षेत्र में निकाली गई है. भक्तों में भारी उत्साह है." -अभिनाश विश्वकर्मा, अध्यक्ष, बजरंग सेना

हर साल निकालते हैं कांवड़ यात्रा:बजरंग सेना के सदस्यों की मानें तो हर साल ये कांवड़ यात्रा निकालते हैं. इस दौरान भक्तों में खासा उत्साह देखने को मिलता है. सैंकड़ों की तादाद में शिवभक्त इस यात्रा में शामिल होकर नाचते गाते हुए प्रसिद्ध शिवालय पहुंचकर बाबा को जल अर्पण करते हैं.

Sawan Special 2023: बोलबम के जयकारे से गूंजा दुर्ग, शिव सरोवर धाम में हजारों कांवड़ियों ने किया भगवान शिव का जलाभिषेक
सावन के दूसरे सोमवार पर महिलाओं की अनोखी भक्ति, कांवड़ यात्रा निकालकर शिव का किया जलाभिषेक - Sawan Somwar 2024
Anjora Shiv Temple Of Rajnandgaon: शिवनाथ नदी से जल लेकर अंजोरा के गंगोत्री शिवमंदिर पहुंचे श्रद्धालु, भगवान भोलेनाथ का किया जलाभिषेक
Last Updated : Aug 11, 2024, 11:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details