झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लोहरदगा में मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की, तो गुमला में मंत्री चमरा लिंडा ने फहराया झंडा, गिनाई सरकार की उपलब्धियां - REPUBLIC DAY 2025

झारखंड सरकार की मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने लोहरदगा में और मंत्री चमरा लिंडा ने गुमला में गणतंत्र दिवस के अवसर पर झंडा फहराया.

REPUBLIC DAY 2025
मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की और चमरा लिंडा झंडे को सलामी देते हुए (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 26, 2025, 1:33 PM IST

Updated : Jan 26, 2025, 1:49 PM IST

लोहरदगा/गुमला: जिले के बलदेव साहू महाविद्यालय स्टेडियम में गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया गया. इस समारोह में कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की शामिल हुईं. मंत्री ने राज्य और जिले के विकास की तस्वीर को प्रस्तुत किया. साथ ही संविधान के विषय में महत्वपूर्ण बातें कही. झंडातोलन के बाद अलग-अलग विभागों से कुल 9 झांकियां प्रस्तुत की गई.

मंत्री नेहा शिल्पी तिर्की ने झंडोत्तोलन कर तिरंगे को सलामी दी. इसके उपरांत उन्होंने झांकी का अवलोकन किया. मंत्री ने खेल, शिक्षा और विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर कार्य करने वालों को सम्मानित किया. उन्होंने कहा कि झारखंड में मौजूद उपलब्धियों के आधार पर राज्य का विकास कर रहे हैं. मंईयां सम्मान योजना के तहत राज्य की महिलाओं को सशक्त बनाने का काम किया जा रहा है. राज्य में कल्याणकारी योजनाओं को लागू करने का काम किया जा रहा है.

लोहरदगा से संवाददाता विक्रम चौहान की रिपोर्ट (ईटीवी भारत)

मंत्री ने कहा संविधान बचाने की लड़ाई

मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि खेती में पारंपरिक चीजों से लोग अलग होते जा रहे हैं. उच्च उत्पादकों के क्षेत्र में ध्यान देने की जरूरत है. कृषि और पशुपालन के क्षेत्र में हमें खुद को सशक्त करना होगा. मंत्री ने कहा कि आज संविधान बचाने की लड़ाई लड़ी जा रही है. संविधान को लेकर हम सभी को जागरूक होना होगा. संविधान बचाने के लिए हम सभी को अपने स्तर से बलिदान देने की जरूरत है. उन्होंने कार्यक्रम के दौरान कई और महत्वपूर्ण बातें कही.

कल्याण मंत्री चमरा लिंडा परमवीर एल्बर्ट एक्का स्टेडियम में फहराया झंडा

गुमला के परमवीर एल्बर्ट एक्का स्टेडियम में 76वां गणतंत्र दिवस के अवसर पर कल्याण मंत्री चमरा लिंडा ने झंडा फहराया. वहीं इससे पूर्व परेड का निरीक्षण भी किया. जहां सशस्त्र बल के जवान व विभिन्न स्कूलों के आकर्षक परेड की प्रस्तुति के अलावा कस्तूरबा स्कूल की छात्राओं के द्वारा घोष दल के साथ आकर्षक झांकी प्रस्तुत की गई.

संबोधन करते हुए मंत्री चमरा लिंडा (ईटीवी भारत)

इस दौरान कृषि विभाग द्वारा विशेष तौर पर घुड़सवारी के साथ झांकी प्रस्तुत की गई. इसके अलावा विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं द्वारा भी आकर्षक झांकियां निकाले गए. इस मौके पर संबोधित करते हुए मंत्री चमरा लिंडा ने कहा कि देश की आजादी में जिला के अनेकों स्वतंत्रता सेनानियों का बलिदान सराहनीय रहा. जिसमें जतरा टाना भगत, तेलंगा खड़िया मुंडा सिंह आदि के नाम शामिल हैं. वहीं उन्होंने परमवीर अल्बर्ट एक्क को भी याद किया. मंत्री ने कहा मंईयां सम्मान योजना आने वाले समय में राष्ट्रीय चेतना लाएगा, जो पलायन को रोकेगा और एजुकेशन को बढ़ाएगा.

ये भी पढ़ें-राज्यपाल संतोष गंगवार ने फहराया तिरंगा, महापुरुषों के बलिदान और त्याग को किया याद

गणतंत्र दिवस के मौके पर सीएम हेमंत सोरेन ने उपराजधानी में फहराया तिरंगा, मंईयां सम्मान योजना की झांकी को मिला पहला पुरस्कार

रांची के मोरहाबादी मैदान में राज्यपाल संतोष गंगवार फहराएंगे तिरंगा! जानिए एक से बढ़कर एक झांकियों में क्या है खास

Last Updated : Jan 26, 2025, 1:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details