नई दिल्ली:साहित्य कला परिषद, दिल्ली सरकार के कला और संस्कृति विभाग ने बीकानेर हाउस, पंडारा रोड में वॉयस ऑफ कलर्स प्रदर्शनी का शुक्रवार को अनावरण किया गया. इसमें काफी संख्या में कला प्रेमी पहुंचे. प्रदर्शनी का उद्घाटन कला एवं संस्कृति मंत्री सौरभ भारद्वाज ने किया. बताया गया कि इस प्रदर्शनी में लोग सुबह 11 बजे से शाम सात बजे तक कलाकृतियों का अवलोकन कर सकते हैं.
इस दौरान मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि 'वॉयस ऑफ कलर्स' प्रदर्शनी हमारे समुदाय के भीतर फल-फूल रही रचनात्मक अभिव्यक्ति की समृद्ध कलाकृति का एक प्रमाण है. इस कार्यक्रम का उद्घाटन करना सम्मान की बात है, जो कला और रचनात्मकता की परिवर्तनकारी शक्ति का जश्न मनाता है. दिल्ली सरकार की साहित्य कला अकादमी ने एक आर्ट कैंप का आयोजन किया था. उस कैंप में जो भी आर्ट वर्क बना, उसे यहां प्रदर्शित किया गया है.
उन्होंने कहा कि किसी भी देश की सभ्यता को समझने के लिए जरूरी है कि ये समझा जाये कि उस देश में कलाकार को कितना सम्मान मिलता है. इसी तरह दिल्ली सरकार की कोशिश है कि वह आगे भी हर क्षेत्र के आर्टिस्ट को इसी तरह प्रोत्साहन देती रहे. इस प्रदर्शनी में साल 2017 और 2024 में साहित्य कला परिषद की ओर से आयोजित आर्टिस्ट कैंप की कलाकृतियां प्रदर्शित की गई हैं. इससे प्रसिद्ध कलाकारों की प्रतिभा को एक मंच मिला है.