सरायकेला: झारखंड के मजदूरों को अब राज्य में ही काम मिलेगा. उन्हें पलायन नहीं करना पड़ेगा. राज्य सरकार इस दिशा में ठोस पहल कर रही है. यह बातें झारखंड सरकार के उद्योग, कौशल विकास एवं श्रम मंत्री संजय प्रसाद यादव ने आदित्यपुर में आयोजित राजद के अभिनंदन समारोह के मौके पर कही. झारखंड सरकार के मंत्री संजय प्रसाद यादव पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत बुधवार को आदित्यपुर जयप्रकाश उद्यान में आयोजित राजद के अभिनंदन समारोह में शामिल होने पहुंचे थे. जहां राजद प्रदेश महासचिव पुरेंद्र नारायण सिंह के नेतृत्व में उनका जोरदार अभिनंदन किया गया. कार्यक्रम में बिहार की राजद नेत्री सीमा पासवान भी शामिल हुईं.
कार्यक्रम स्थल पहुंचने से पूर्व मंत्री संजय प्रसाद यादव और सीमा पासवान ने आदित्यपुर की सड़कों पर रोड शो करते हुए आम लोगों का अभिवादन किया. अभिनंदन कार्यक्रम में पहुंचे मंत्री संजय प्रसाद यादव को स्थानीय लोगों ने ज्ञापन सौंपा. जिसमें बंद औद्योगिक इकाई टायो रोल्स को खुलावाने, आवास बोर्ड मकान के मालिकाना हक समेत कई सामाजिक और जनहित से जुड़ी मांगे रखी गई.
इंडिया गठबंधन पर मंत्री का बयान
मंत्री संजय प्रसाद यादव ने इंडिया गठबंधन की मजबूती को लेकर कहा कि गठबंधन का निर्णय सभी दलों की सहमति से लिया जाता है. उन्होंने बताया कि गठबंधन के तहत सीटों का बंटवारा उस पार्टी को दिया जाता है, जो उस क्षेत्र में मजबूत हैं. झारखंड में कांग्रेस को सीटें दी गईं, जिससे स्पष्ट होता है कि सभी दल एकजुट होकर काम कर रहे हैं. उन्होंने लालू प्रसाद यादव की भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने जेल में रहते हुए भी गठबंधन को मजबूती दी और झारखंड में सरकार बनवाई. इस दौरान मंत्री ने गठबंधन की नीतियों को आगे बढ़ाने की प्रतिबद्धता दोहराई.
औद्योगिक विकास और मजदूरों का हित
मंत्री ने झारखंड के औद्योगिक विकास और मजदूरों की स्थिति सुधारने पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि आदित्यपुर में उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए सड़क, पानी और बिजली जैसी बुनियादी सुविधाओं का विकास प्राथमिकता में है. उन्होंने कहा कि बगैर बुनियादी सुविधाओं के के निवेश संभव नहीं है. मंत्री संजय प्रसाद यादव ने पलायन रोकने और स्थानीय मजदूरों को रोजगार प्रदान करने पर भी जोर दिया. उन्होंने कहा कि झारखंड में बड़े उद्योगों की स्थापना से मजदूरों को राज्य छोड़ने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
मुख्यमंत्री हेमंत की नीतियों की सराहना
मंत्री संजय प्रसाद यादव ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की नीतियों की तारीफ करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री का बड़ा दिल है और उनकी दूरदर्शी सोच झारखंड को नई ऊंचाइयों पर ले जा रही है. उनके नेतृत्व में जनहित के कार्यों में कोई समझौता नहीं किया जा रहा है.
झारखंड में निवेश की योजना