उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हाथरस पहुंची संवैधानिक अधिकार यात्रा; मंत्री संजय निषाद बोले-एक हो जाएंगे तो सेफ हो जाएंगे - SAMVADHANIK RIGHTS YATRA IN HATHRAS

सोमवार को संवैधानिक अधिकार यात्रा का भव्य स्वागत किया गया.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 10, 2025, 7:52 PM IST

हाथरस :निषाद पार्टी की संवैधानिक अधिकार यात्रा सोमवार को हाथरस जिले में पहुंची. यात्रा में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं कैबिनेट मंत्री मत्स्य विभाग डॉ संजय कुमार निषाद भी शामिल रहे. जिले में पहुंचने पर यात्रा का भव्य स्वागत किया गया. उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में यह यात्रा इस संदेश के साथ निकाली जा रही है कि मछुआ समुदाय की आबादी अत्यधिक है और समाज की दशा बहुत खराब है. इसे समाज की मुख्य धारा में लाया जाए.

मंत्री संजय कुमार निषाद ने दी जानकारी (Video credit: ETV Bharat)

सोमवार को यात्रा निरीक्षण भवन से प्रारंभ होकर गीजरौली, सरस्वती इंटर कॉलेज, हाथरस रोडवेज़ बस स्टैंड, घास मंडी, एकलव्य मार्ग, करहान मौहल्ला, चावड़ गेट, महावीर चौक, चक्की बाज़ार, मूरा पीर चौराहा, बाग मुल्ला, गणेश गंज, खाती खाना चौराहा, मेंडू गेट, बिजली मिल चौराहा, हाथरस जंक्शन, पेलोई निकाली गई. जिसके बाद पेलोई में जनसभा संबोधित के करने के बाद यात्रा मथुरा के लिये प्रस्थान करेगी. इस दौरान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस, सपा, बसपा को वोट डालते-डालते उनकी दशा खराब है.

उन्होंने कहा कि जिस सिस्टम से लैदरमैन सुरक्षित है, सम्मान प्राप्त कर रहा है, उसी तरह से फिशरमैन भी सुरक्षित रहे और उसे सम्मान मिलना चाहिए, यही मेरी यात्रा का उद्देश्य है. 200 निषाद बाहुल्य सीटें हैं. अपना वोट इकट्ठा करो, टोपी झंडा नारा लगाओ, एक साथ आओ. एक हो जाओगे तो सेफ हो जाओगे. उन्होंने कहा कि इनको जगाना, इनको सही बताना, आरक्षण को लूटने वालों का पर्दाफाश करना है. आरक्षण में उनको मिला हुआ हक बताना है, यही उनका मुख्य उद्देश्य है. कहा कि जब से संविधान बना है तब से अनुसूचित जाति में हैं.

बता दें कि मछुआ समाज के आरक्षण व अन्य लंबित मुद्दों को लेकर मां शाकम्भरी देवी शक्तिपीठ, सहारनपुर से 30 नवंबर 2024 को यात्रा निकाली गई था. 'संवैधानिक अधिकार यात्रा' प्रदेश के सभी जनपदों की 200 निषाद बाहुल्य विधानसभा होते हुए दिल्ली में समापन करेगी. यात्रा का मुख्य उद्देश्य है कि निषाद पार्टी का गठन मछुआ समाज के संवैधानिक एससी आरक्षण के मुद्दे को हल करवाते हुए, आरक्षण का लाभ मछुआ समाज को मिल सके.

यह भी पढ़ें : मंत्री संजय निषाद ने कहा, विभीषणों के चक्कर में मैं अपनी पूंजी नहीं गंवाने वाला, भाजपा को गंवाना है तो गंवाये - SANJAY NISHAD GORAKHPUR

ABOUT THE AUTHOR

...view details