उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मंत्री संजय निषाद बोले, अफजाल अंसारी को नहीं धर्म का ज्ञान, इसलिए दे रहे उलजुलूल बयान - MINISTER SANJAY NISHAD - MINISTER SANJAY NISHAD

यूपी के कौशांबी पहुंचे योगी सरकार में मत्स्य पालन मंत्री डॉ. संजय निषाद ने विपक्ष पर जमकर बरसे. इसके साथ ही सांसद अफजाल अंसारी के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि उन्हें धर्म का ज्ञान नहीं है.

मंत्री डॉ. संजय निषाद
मंत्री डॉ. संजय निषाद (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 28, 2024, 8:20 PM IST

कौशांबीःनिषाद पार्टी अध्यक्ष और योगी सरकार में मंत्री डॉ. संजय निषाद एक दिवसीय दौरे पर शनिवार को जिले में पहुंचे. इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए एक तरफ जहां अपने विभाग और सरकार की उपलब्धियां गिनवाईं. वहीं, दूसरी तरफ विपक्ष यानी समाजवादी पार्टी पर हमलावर दिखे. साधु संतों के गांजा वाले बयान पर कहा कि ये वो लोग हैं, जिनको धर्म का ज्ञान नहीं है.


मुख्तार अंसारी के भाई और सपा सांसद अफजाल अंसारी के कुंभ में गांजे वाले बयान पर संजय निषाद ने कहा कि जबसे ऐसे लोग बयान देने वाले आये हैं, तब से सपा की उलटी गिनती शुरू हो गई है और सत्ता से दूर है. क्योंकि यह देश संस्कृति, सभ्यता, धर्म का है. यहां हर एक धर्मों का सम्मान है. यहां किसी भी धर्म के खिलाफ अपमानजनक आमर्यादित भाषा का प्रयोग करने वालों के लिए जगह नहीं है. इसका जवाब धीरे धीरे समाजवादी पार्टी को मिल रहा है. ऐसे ही लोगो का बयानबाजी करते रहेंगे तो आगे सपा समाप्तवादी पार्टी हो जाएगी.

मंत्री डॉ. संजय निषाद (Video Credit; ETV Bharat)
होटलों में संचालक अपना नाम लिखे तौर थूक जिहाद पर मंत्री संजय निषाद ने कहा कि विपक्ष को जवाब देना चाहिए कि जो लोग है, गंदा खिलाना चाहते हैं. गंदा पिलाना चाहते हैं. इसी तरह से लोग धर्म को बेधर्म बनाना चाहते हैं. मंत्री ने कहा विपक्ष वाले चाहते हैं कि ठेले वाले गरीब रहें. सच्चर की रिपोर्ट कहती है कि किस तरीके से विशेष वर्ग के लोग वोट देते रहे और बदले में गरीबी प्राप्त करते रहे हैं. हमारी सरकार तो ठेले वालों को 10 हजार आधार कार्ड पर दे रही है. लेकिन जब प्रोपाइटर लिखा रहेगा तब वह गलत काम करेगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी. मंत्री ने आगे कहा कि जो माफिया और अपराधी थे, वह जिस लायक थे उनको सरकार सजा दे रही है. उपचुनाव को लेकर कहा कि हमारी पार्टी NDA के साथ है. जिसके साथ मिलकर मिलकर हम लोग चुनाव लड़ रहे हैं. बेतहर परिणाम आएंगे और 10 सीटों जीतेंगे.

इसे भी पढ़ें-मंत्री संजय निषाद बोले- आतंकवादी के साथ भी खड़े हो सकते हैं राहुल गांधी, अखिलेश यादव तो सिर्फ...

ABOUT THE AUTHOR

...view details